CM ने सिरसा के एसएचओ को किया लाइन हाजिर:नशामुक्त गांव में नशे से मौत का मामला, अक्टूबर में रिटायरमेंट

सिरसा में सोमवार को एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया है। दरअसल दो दिन पहले यानी शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान आई शिकायत पर सीएम नायब सिंह सैनी ने संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है जिले के नशामुक्त गांव में नशे के कारण हुई मौत मामले में यह संज्ञान लिया गया है। यह गाज नाथुसरी पुलिस थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर राजकुमार पर गिरी है। सिरसा जिला के नशा मुक्त घोषित 173 गांवों की पुनः समीक्षा के आदेश दिए हैं। इस बारे में इंस्पेक्टर राजुकमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कैथल ट्रांसफर के लिए फाइल लगाई हुई थी। उनका पहले ही ट्रांसफर हो रखा है। ऐसा कुछ नहीं है। जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर राजुकमार ने करीब तीन माह पहले ही सिरसा के नाथुसरी थाना प्रभारी का कार्यभार संभाला था। इससे पहले चंडीगढ़ स्टेट क्राइम टीम में रहे। उनकी रिटायरमेंट के ही करीब तीन महीने बचे हैं। अक्टूबर में रिटायरमेंट होनी है। पुलिस के अनुसार, इंस्पेक्टर राजुकमार का कैथल के लिए ट्रांसफर हो चुका था। अभी सिरसा पुलिस प्रशासन की ओर से उनको रिलीव नहीं किया गया था। इसका कारण पुलिस स्टाफ की कमी बताई जा रही है। विधानसभा में मुद्दा न बने, इसलिए सीएम ने की कार्रवाई इधर, सीएम नायब सिंह इन दिनों नशा पर सख्ती दिखा रहे हैं। दो दिन पहले सिरसा में यूथ मैराथन में आ थे और नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया था। कहीं विधानसभा में भी यह मुद्दा न बन जाए। इसे देखते हुए सीएम ने यह कार्रवाई कर दी। अब सीएम ने विधायकों को कल स्वयं साइकिल लेकर आने को कहा है। सिरसा-डबवाली एसपी ने सीएम को कराया था अवगत वहीं, सीएम ने सिरसा में समीक्षा बैठक के दौरान नशा सप्लायर की पूरी चेन को तोड़ने और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पर सिरसा व डबवाली के पुलिस अधीक्षकों ने सीएम को अवगत करवाया कि हाल ही में झारखंड, मध्यप्रदेश, फिरोजपुर जैसे शहरों से नशा सप्लायरों की गिरफ्तारी की गई है। नशे की रोकथाम को लेकर गांवों में कमेटी बनाई जा रही है। 7 अगस्त को नहराणा के युवक का माइनर के पास मिला था शव सिरसा में 7 अगस्त को नहर के पास युवक का शव मिला था। मृतक 30 वर्षीय प्रदीप कुमार गांव नहराणा का रहने वाला था। ग्रामीणों के अनुसार, प्रदीप नशे का आदी था। उसका शव कुतियाना नहर के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल भेज दिया। प्रदीप दो भाइयों में बड़ा था और अविवाहित था। परिजन और पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। एसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कल होनी है गांव में मीटिंग नहराणा गांव के सरपंच राजेश सहारण बोले कि इस बारे में नशामुक्ति पर कल मंगलवार को गांव में मीटिंग होनी थी, जिसमें थाना प्रभारी को आना था। अब पता नहीं मीटिंग में वह आएंगे या नहीं।

Aug 25, 2025 - 22:48
 0
CM ने सिरसा के एसएचओ को किया लाइन हाजिर:नशामुक्त गांव में नशे से मौत का मामला, अक्टूबर में रिटायरमेंट
सिरसा में सोमवार को एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया है। दरअसल दो दिन पहले यानी शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान आई शिकायत पर सीएम नायब सिंह सैनी ने संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है जिले के नशामुक्त गांव में नशे के कारण हुई मौत मामले में यह संज्ञान लिया गया है। यह गाज नाथुसरी पुलिस थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर राजकुमार पर गिरी है। सिरसा जिला के नशा मुक्त घोषित 173 गांवों की पुनः समीक्षा के आदेश दिए हैं। इस बारे में इंस्पेक्टर राजुकमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कैथल ट्रांसफर के लिए फाइल लगाई हुई थी। उनका पहले ही ट्रांसफर हो रखा है। ऐसा कुछ नहीं है। जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर राजुकमार ने करीब तीन माह पहले ही सिरसा के नाथुसरी थाना प्रभारी का कार्यभार संभाला था। इससे पहले चंडीगढ़ स्टेट क्राइम टीम में रहे। उनकी रिटायरमेंट के ही करीब तीन महीने बचे हैं। अक्टूबर में रिटायरमेंट होनी है। पुलिस के अनुसार, इंस्पेक्टर राजुकमार का कैथल के लिए ट्रांसफर हो चुका था। अभी सिरसा पुलिस प्रशासन की ओर से उनको रिलीव नहीं किया गया था। इसका कारण पुलिस स्टाफ की कमी बताई जा रही है। विधानसभा में मुद्दा न बने, इसलिए सीएम ने की कार्रवाई इधर, सीएम नायब सिंह इन दिनों नशा पर सख्ती दिखा रहे हैं। दो दिन पहले सिरसा में यूथ मैराथन में आ थे और नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया था। कहीं विधानसभा में भी यह मुद्दा न बन जाए। इसे देखते हुए सीएम ने यह कार्रवाई कर दी। अब सीएम ने विधायकों को कल स्वयं साइकिल लेकर आने को कहा है। सिरसा-डबवाली एसपी ने सीएम को कराया था अवगत वहीं, सीएम ने सिरसा में समीक्षा बैठक के दौरान नशा सप्लायर की पूरी चेन को तोड़ने और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पर सिरसा व डबवाली के पुलिस अधीक्षकों ने सीएम को अवगत करवाया कि हाल ही में झारखंड, मध्यप्रदेश, फिरोजपुर जैसे शहरों से नशा सप्लायरों की गिरफ्तारी की गई है। नशे की रोकथाम को लेकर गांवों में कमेटी बनाई जा रही है। 7 अगस्त को नहराणा के युवक का माइनर के पास मिला था शव सिरसा में 7 अगस्त को नहर के पास युवक का शव मिला था। मृतक 30 वर्षीय प्रदीप कुमार गांव नहराणा का रहने वाला था। ग्रामीणों के अनुसार, प्रदीप नशे का आदी था। उसका शव कुतियाना नहर के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल भेज दिया। प्रदीप दो भाइयों में बड़ा था और अविवाहित था। परिजन और पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। एसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कल होनी है गांव में मीटिंग नहराणा गांव के सरपंच राजेश सहारण बोले कि इस बारे में नशामुक्ति पर कल मंगलवार को गांव में मीटिंग होनी थी, जिसमें थाना प्रभारी को आना था। अब पता नहीं मीटिंग में वह आएंगे या नहीं।