राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने एमडीएसयू में किया संवाद:विभिन्न विषयों पर की चर्चा, जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े सोमवार को अजमेर पहुंचे। बागड़े ने एमडीएस यूनिवर्सिटी में टीचर्स और अधिकारियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रहित और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अजमेर पहुंचने पर जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी किए गए। यूनिवर्सिटी में संवाद के बाद बागड़े सर्किट हाउस पहुंचे जहां वह रात्रि विश्राम कर मंगलवार को नागौर के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने संवाद के दौरान कहा कि विश्वविद्यालय को अनुसंधान के माध्यम से समाज व राष्ट्र की आवश्यकताओं की पूर्ति करनी चाहिए तथा ऐसी शिक्षा प्रणाली विकसित करनी चाहिए जिससे विद्यार्थी रोजगारोंन्मुख बन सके। प्रत्येक वर्ष दिसंबर महीने से पूर्व दीक्षांत समारोह आयोजित करने पर भी बल दिया। बागड़े ने विद्यालय स्तर पर ही विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु उपलब्ध छात्रवृत्तियों की जानकारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया ताकि वह आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित हो। कॉलेज व महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, भवन व्यवस्था को पूर्ण करने की निर्देश दिए। बागड़े ने विश्वविद्यालय में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की नियुक्तियों के लिए आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई शीघ्र करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। यूनिवर्सिटी परिसर में हो रहे अतिक्रमण पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से निजी अतिक्रमण हटाने का सहयोग मांगा और रेलवे भूमि से संबंधित मामले में रेल मंत्रालय से पत्राचार कर राजभवन को भी अवगत कराने के निर्देश दिए।
