महेंद्रगढ़ विधायक ने अनाज मंडी का लिया जायजा:किसानों की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को समय पर भुगतान के निर्देश

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में विधायक कंवर सिंह यादव ने अनाज मंडी का दौरा कर खरीद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को पारदर्शी एवं समय पर खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हर समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मंडी में मौजूद खरीद एजेंसियों व अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान जब भी अपना अनाज लेकर आएं तो उनकी फसल को तुरंत तौला जाए और भुगतान भी समय पर किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साफ-सफाई और भंडारण व्यवस्थाओं का निरीक्षण विधायक ने मंडी परिसर में साफ-सफाई, तुलाई मशीनों की स्थिति और अनाज के भंडारण की व्यवस्थाओं को भी जायजा लिया। उन्होंने मंडी में आएं किसानों से कहा कि यदि उन्हें खरीद प्रक्रिया में कोई समस्या आती है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि मंडी में किसानों को पुख्ता पेयजल व छाया की सुविधा उपलब्ध कराई जाएं, ताकि खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। ये भी रहे मौजूद इस मौके पर बीजेपी जिला महामंत्री योगेश शास्त्री, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन खैरवाल, बीजेपी जिला मंत्री संदीप, मार्केट कमेटी नवनियुक्त चेयरमैन भागीरथ शेखावत, देसराज सरपंच पाली, कृष्ण कुमार, चंद्रकला खातोद, अविनाश, अधिकारी और किसान मौजूद रहे।

Sep 25, 2025 - 20:33
 0
महेंद्रगढ़ विधायक ने अनाज मंडी का लिया जायजा:किसानों की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को समय पर भुगतान के निर्देश
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में विधायक कंवर सिंह यादव ने अनाज मंडी का दौरा कर खरीद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को पारदर्शी एवं समय पर खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हर समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मंडी में मौजूद खरीद एजेंसियों व अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान जब भी अपना अनाज लेकर आएं तो उनकी फसल को तुरंत तौला जाए और भुगतान भी समय पर किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साफ-सफाई और भंडारण व्यवस्थाओं का निरीक्षण विधायक ने मंडी परिसर में साफ-सफाई, तुलाई मशीनों की स्थिति और अनाज के भंडारण की व्यवस्थाओं को भी जायजा लिया। उन्होंने मंडी में आएं किसानों से कहा कि यदि उन्हें खरीद प्रक्रिया में कोई समस्या आती है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि मंडी में किसानों को पुख्ता पेयजल व छाया की सुविधा उपलब्ध कराई जाएं, ताकि खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। ये भी रहे मौजूद इस मौके पर बीजेपी जिला महामंत्री योगेश शास्त्री, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन खैरवाल, बीजेपी जिला मंत्री संदीप, मार्केट कमेटी नवनियुक्त चेयरमैन भागीरथ शेखावत, देसराज सरपंच पाली, कृष्ण कुमार, चंद्रकला खातोद, अविनाश, अधिकारी और किसान मौजूद रहे।