मालिक के घर से जेवर-कैश लेकर भागा दपंति पंचकूला काबू:हिमाचल के सोलन का परिवार, पंचकूला पुलिस ने बरामद किए कैश व जेवर

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने हिमाचल से मकान मालिक के घर से जेवर चोरी कर आए पति-पत्नी से लाखों रुपए के जेवर बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपी हिमाचल पुलिस को सौंप दिए हैं। चोरी के मामल में हिमाचल पुलिस कार्रवाई कर रही है। DCP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि प्रकाश क्षेत्री पुत्र तलक वासी नेपाल व उनकी पत्नी निर्मला क्षेत्री ने सोलन (हिमाचल प्रदेश) अपने मकान मालिक विजय वर्मा के घर से करीब 80-90 हजार रुपए नकद और सोने के गहने लेकर पंचकूला की ओर आ गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही विजय वर्मा ने अपने भांजे को सूचित किया, जिसके बाद तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। सेक्टर-16 से आरोपी काबू पंचकूला सेक्टर-16 चौकी इंचार्ज सिंह राज और 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को सेक्टर-16 से काबू कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी और जेवरात बरामद कर लिए। बरामदगी के बाद पंचकूला पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी और सामान हिमाचल पुलिस को सौंप दिया ताकि इसे विधिवत आगे की कार्रवाई में शामिल किया जा सके। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि पुलिस की असली ताकत जनता का विश्वास है। हमारी प्राथमिकता केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि समाज में ईमानदारी और भरोसे का संदेश देना भी है।

Sep 25, 2025 - 20:33
 0
मालिक के घर से जेवर-कैश लेकर भागा दपंति पंचकूला काबू:हिमाचल के सोलन का परिवार, पंचकूला पुलिस ने बरामद किए कैश व जेवर
हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने हिमाचल से मकान मालिक के घर से जेवर चोरी कर आए पति-पत्नी से लाखों रुपए के जेवर बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपी हिमाचल पुलिस को सौंप दिए हैं। चोरी के मामल में हिमाचल पुलिस कार्रवाई कर रही है। DCP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि प्रकाश क्षेत्री पुत्र तलक वासी नेपाल व उनकी पत्नी निर्मला क्षेत्री ने सोलन (हिमाचल प्रदेश) अपने मकान मालिक विजय वर्मा के घर से करीब 80-90 हजार रुपए नकद और सोने के गहने लेकर पंचकूला की ओर आ गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही विजय वर्मा ने अपने भांजे को सूचित किया, जिसके बाद तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। सेक्टर-16 से आरोपी काबू पंचकूला सेक्टर-16 चौकी इंचार्ज सिंह राज और 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को सेक्टर-16 से काबू कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी और जेवरात बरामद कर लिए। बरामदगी के बाद पंचकूला पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी और सामान हिमाचल पुलिस को सौंप दिया ताकि इसे विधिवत आगे की कार्रवाई में शामिल किया जा सके। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि पुलिस की असली ताकत जनता का विश्वास है। हमारी प्राथमिकता केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि समाज में ईमानदारी और भरोसे का संदेश देना भी है।