मछुआरा दिवस कार्यक्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी नशे में धराए:सुपौल में मंत्री की मौजूदगी में कार्यक्रम में पहुंचे थे अधिकारी; DM ने कराई जांच, गिरफ्तार
सुपौल में गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित मछुआरा दिवस कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा प्रशासनिक खुलासा हुआ। मंच पर मौजूद जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार शराब के नशे में पाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू, जिलाधिकारी सावन कुमार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मंच पर ही उठी अवैध वसूली की शिकायत कार्यक्रम के दौरान एक मछुआरे ने मंच से ही जिलाधिकारी से शिकायत की कि मत्स्य विभाग द्वारा वितरित की जाने वाली किट में अवैध वसूली की जाती है। डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मंच पर मौजूद जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार को बुलाकर जवाब मांगा। डीएम को हुआ शराब का शक शंभू कुमार के चेहरे पर मुस्कान और जवाब देने के तरीके से डीएम को शराब के नशे का संदेह हुआ। जिलाधिकारी कार्यक्रम छोड़कर तुरंत सर्किट हाउस पहुंचे और शंभू कुमार को भी वहां बुलवाया। वहां ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई। उत्पाद विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शंभू कुमार को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग कार्यालय ले गई। डीएम के निर्देश पर ब्लड और यूरीन सैंपल भी लिया गया है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। पहले भी पकड़े जा चुके हैं शराब के नशे में उत्पाद विभाग की पूछताछ में खुलासा हुआ कि शंभू कुमार वर्ष 2024 में भी भीमनगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उस समय वह कोर्ट में जुर्माना भरकर छूट गए थे। बार-बार ऐसे मामलों में लिप्त पाए जाने से विभाग की छवि पर भी असर पड़ रहा है। जिला प्रशासन सख्त, हो सकती है विभागीय कार्रवाई जिलाधिकारी सावन कुमार ने स्पष्ट किया है कि यह घटना बेहद गंभीर है और आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एक सरकारी अधिकारी का इस तरह सार्वजनिक मंच पर शराब के नशे में होना सरकारी सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन है। क्या बोले मंत्री नीरज बबलू? घटना के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री नीरज बबलू ने कहा, “यह बेहद शर्मनाक और अनुशासनहीन आचरण है। राज्य सरकार ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
