सोनबरसा घाट के स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण:साफ-सफाई और दवाइयों की उपलब्धता संतोषजनक
खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड में स्थित सोनबरसा घाट अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी के निर्देश पर पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र के भवन की स्थिति जर्जर पाई गई। हालांकि, साफ-सफाई, कर्मियों की उपस्थिति और ओपीडी की व्यवस्था संतोषजनक थी। आवश्यक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थीं। शौचालय की स्थिति भी ठीक पाई गई। पदाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण कमी की ओर ध्यान दिलाया। स्वास्थ्य केंद्र एनएच 107 के किनारे स्थित होने के बावजूद वहां कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगा है। इससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों को केंद्र तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है। प्रमथ मयंक ने कहा कि वे निरीक्षण के दौरान पाई गई सभी स्थितियों से जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे। निरीक्षण के समय स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
