भोजपुर में 6.165 किलो गांजा बरामद:तेघरा गांव से पिता-पुत्र गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज; नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
भोजपुर जिले के बिहया थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तेघरा गांव से पिता राजनाथ साह और पुत्र भोला कुमार को गिरफ्तार किया है। घर से 6.165 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। नेटवर्क खंगाला जा रहा है पुलिस अधीक्षक राज ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तेघरा गांव स्थित राजनाथ साह के घर में गांजे की खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम छापेमारी अभियान चलाया और मौके से पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान घर की तलाशी ली गई, जिसमें 6.165 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे को सील कर पुलिस थाना ले आई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि राजनाथ साह और उसका बेटा भोला कुमार कई महीनों से अपने घर में से कारोबार कर रहा था। सप्लाई नेटवर्क किन इलाकों तक फैला हुआ है और मुख्य स्रोत कौन है। इसकी जांच की जा रही है। विशेष टीम का गठन किया गया एसपी राज ने बताया कि भोजपुर पुलिस अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। किसी भी कीमत पर जिले में गांजा, शराब और नशे के अन्य कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार ऐसे धंधों में शामिल लोगों पर निगरानी रख रही है।
Oct 25, 2025 - 08:02
0
भोजपुर जिले के बिहया थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तेघरा गांव से पिता राजनाथ साह और पुत्र भोला कुमार को गिरफ्तार किया है। घर से 6.165 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। नेटवर्क खंगाला जा रहा है पुलिस अधीक्षक राज ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तेघरा गांव स्थित राजनाथ साह के घर में गांजे की खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम छापेमारी अभियान चलाया और मौके से पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान घर की तलाशी ली गई, जिसमें 6.165 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे को सील कर पुलिस थाना ले आई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि राजनाथ साह और उसका बेटा भोला कुमार कई महीनों से अपने घर में से कारोबार कर रहा था। सप्लाई नेटवर्क किन इलाकों तक फैला हुआ है और मुख्य स्रोत कौन है। इसकी जांच की जा रही है। विशेष टीम का गठन किया गया एसपी राज ने बताया कि भोजपुर पुलिस अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। किसी भी कीमत पर जिले में गांजा, शराब और नशे के अन्य कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार ऐसे धंधों में शामिल लोगों पर निगरानी रख रही है।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.