करनाल में घर में घुसकर लूट की कोशिश:हथियार दिखाकर महिला से मारपीट, शोर मचाने पर फरार- बदमाश CCTV में कैद
करनाल जिले में इंद्री के वार्ड नंबर एक में बुधनाथ डेरे के पास एक घर में बदमाश द्वारा हथियार की नोक पर लूटपाट करने का प्रयास किया गया। बदमाश घर में घुसकर पहले काम करने वाली महिला के साथ मारपीट पर उतर आया। इसके बाद घर में मौजूद बुजुर्ग महिला से पिस्तौल दिखाकर पैसे और जेवर की मांग की गई। इसी दौरान घर में रह रही बहू ने स्थिति को भांपते हुए अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया और पिछले रास्ते से बाहर निकलकर शोर मचा दिया। शोर सुनते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिसके बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। बुजुर्ग महिला को दिखाया हथियार बुजुर्ग महिला बिमला देवी ने बताया कि एक बदमाश हथियार लेकर उनके घर में घुस आया। पहले उसने घर में काम करने वाली महिला के साथ मारपीट की। इसके बाद पिस्तौल की नोक पर पैसे और जेवर मांगे। उन्होंने बदमाश से कहा कि उनके पास कुछ भी नहीं है। उसी समय उनकी बहू ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और पीछे के रास्ते से बाहर निकलकर पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसियों से आते ही मौके से फरार पड़ोसियों के बाहर आते ही बदमाश पिस्तौल लहराता हुआ घर से बाहर की ओर भागा। बाइक पर सवार होकर भागने के दौरान पास में रहने वाली एक महिला ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही इंद्री के डीएसपी सतीश कुमार और थाना प्रभारी विपिन भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपी युवक कैद हुआ है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश तेजथाना प्रभारी विपिन ने बताया कि बुधनाथ डेरे के पास एक घर में बदमाश के घुसने की सूचना मिली थी। आरोपी के पास पिस्तौल होने का शक है और वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले को ट्रेस कर आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।



