सुमित श्योराण बने ICSI जयपुर चैप्टर के चेयरमैन:संस्थान की गरिमा, पेशेवर मूल्यों और सदस्यों के हितों को सर्वोपरि रखने का संकल्प
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) नॉर्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल के जयपुर चैप्टर के चेयरमैन पद पर सीएस सुमित श्योराण को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति वर्ष 2026 तक के लिए प्रभावी रहेगी। मूल रूप से हनुमानगढ़ के गांव रतनपुरा, भादरा के निवासी सीएस सुमित श्योराण ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि वे संस्थान की गरिमा, पेशेवर मूल्यों और सदस्यों के हितों को सर्वोपरि रखेंगे। उन्होंने जयपुर चैप्टर को अधिक सक्रिय, सशक्त और सदस्य-हितैषी बनाने की प्रतिबद्धता भी जताई। सीएस सुमित श्योराण वर्ष 2015 में राजस्थान विश्वविद्यालय के विधि विभाग के अध्यक्ष पद का दायित्व भी निभा चुके हैं। वर्तमान में वे एक अनुभवी कंपनी सेक्रेटरी और कॉर्पोरेट लॉयर के रूप में कार्यरत हैं।



