आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी में नेशनल लेवल लैब का होगा निर्माण:स्टेम सेल टेक्नोलॉजी और एस्ट्रोनॉमी की होगी पढ़ाई, बैठक में शिक्षा मंत्री रहे मौजूद
आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ स्टेम सेल टेक्नोलॉजी एवं स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी में पढ़ाई और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए नेशनल लेवल के लैब का निर्माण किया जाएगा। साथ ही यूनिवर्सिटी परिसर में शैक्षणिक गतिविधियों के लिए ऑडिटोरियम और छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। ये सारे एजेंडों पर आज की बैठक में स्वीकृति मिली है। आज आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी में 29वीं बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद रहे। सुनील कुमार को मिला सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री का पुरस्कार इस बैठक में सुनील कुमार को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मंत्री ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अवधारणा के अनुरूप इस विश्वविद्यालय में शोध कार्य और शैक्षणिक प्रदर्शन किए जाने का परामर्श दिया गया। मंत्री द्वारा विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना के विकास के लिए बिहार सरकार के तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही मंत्री ने कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव के द्वारा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों में वृद्धि के लिए सराहना की। पटना विश्वविद्यालय में NAAC मान्यता की तैयारी को लेकर हुई बैठक पटना विश्वविद्यालय में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) मान्यता की तैयारी को लेकर आज बैठक की गई। इस बैठक के एजेंडे में विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेज द्वारा AQAR (एनुअल क्वालिटी एश्योरेंस रिपोर्ट) की स्थिति की समीक्षा, NAAC द्वारा प्रस्तावित नई बाइनरी और मैच्योरिटी आधारित ग्रेडिंग प्रणाली के अंतर्गत आवश्यक बिंदुओं पर प्रस्तुति दिया गया। विभागों और कॉलेज द्वारा तैयार किए जाने वाले दस्तावेजों पर भी चर्चा की गयी जिसमें NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त करने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदम शामिल हैं।
Jan 6, 2026 - 20:06
0
आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ स्टेम सेल टेक्नोलॉजी एवं स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी में पढ़ाई और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए नेशनल लेवल के लैब का निर्माण किया जाएगा। साथ ही यूनिवर्सिटी परिसर में शैक्षणिक गतिविधियों के लिए ऑडिटोरियम और छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। ये सारे एजेंडों पर आज की बैठक में स्वीकृति मिली है। आज आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी में 29वीं बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद रहे। सुनील कुमार को मिला सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री का पुरस्कार इस बैठक में सुनील कुमार को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मंत्री ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अवधारणा के अनुरूप इस विश्वविद्यालय में शोध कार्य और शैक्षणिक प्रदर्शन किए जाने का परामर्श दिया गया। मंत्री द्वारा विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना के विकास के लिए बिहार सरकार के तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही मंत्री ने कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव के द्वारा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों में वृद्धि के लिए सराहना की। पटना विश्वविद्यालय में NAAC मान्यता की तैयारी को लेकर हुई बैठक पटना विश्वविद्यालय में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) मान्यता की तैयारी को लेकर आज बैठक की गई। इस बैठक के एजेंडे में विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेज द्वारा AQAR (एनुअल क्वालिटी एश्योरेंस रिपोर्ट) की स्थिति की समीक्षा, NAAC द्वारा प्रस्तावित नई बाइनरी और मैच्योरिटी आधारित ग्रेडिंग प्रणाली के अंतर्गत आवश्यक बिंदुओं पर प्रस्तुति दिया गया। विभागों और कॉलेज द्वारा तैयार किए जाने वाले दस्तावेजों पर भी चर्चा की गयी जिसमें NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त करने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदम शामिल हैं।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.