मुजफ्फरपुर के अस्पताल में ठंड बढ़ते ही बीमारियों का प्रकोप:सदर अस्पताल में मरीजों की बढ़ी भीड़, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग
मुजफ्फरपुर में ठंड बढ़ते ही मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। सर्दी-खांसी, बुखार, वायरल फीवर और सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित होकर मरीज बड़ी संख्या में सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक मरीजों की भीड़ बनी हुई है। सदर अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार देखी जा रही है। बुजुर्गों और बच्चों की संख्या अधिक है। डॉक्टरों के अनुसार ठंड के कारण वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। पीएचसी से सदर अस्पताल तक इलाज की व्यवस्था मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। गंभीर मरीजों को पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है। सिविल सर्जन के अनुसार सदर अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी बढ़ाई गई है और जरूरी दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इमरजेंसी सेवाओं को भी पूरी तरह सक्रिय रखा गया है। ठंड में क्यों बढ़ रही हैं बीमारियां स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार तापमान में लगातार गिरावट के कारण सर्दी-खांसी और वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है। ठंड में लोग बंद जगहों में अधिक समय बिताते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। सिविल सर्जन की अपील सिविल सर्जन अजय कुमार ने लोगों से अपील की है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतें और सर्दी, खांसी या बुखार के लक्षण दिखने पर लापरवाही न करें। जरूरत पड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल में तुरंत संपर्क करें। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे।
मुजफ्फरपुर में ठंड बढ़ते ही मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। सर्दी-खांसी, बुखार, वायरल फीवर और सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित होकर मरीज बड़ी संख्या में सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक मरीजों की भीड़ बनी हुई है। सदर अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार देखी जा रही है। बुजुर्गों और बच्चों की संख्या अधिक है। डॉक्टरों के अनुसार ठंड के कारण वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। पीएचसी से सदर अस्पताल तक इलाज की व्यवस्था मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। गंभीर मरीजों को पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है। सिविल सर्जन के अनुसार सदर अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी बढ़ाई गई है और जरूरी दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इमरजेंसी सेवाओं को भी पूरी तरह सक्रिय रखा गया है। ठंड में क्यों बढ़ रही हैं बीमारियां स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार तापमान में लगातार गिरावट के कारण सर्दी-खांसी और वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है। ठंड में लोग बंद जगहों में अधिक समय बिताते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। सिविल सर्जन की अपील सिविल सर्जन अजय कुमार ने लोगों से अपील की है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतें और सर्दी, खांसी या बुखार के लक्षण दिखने पर लापरवाही न करें। जरूरत पड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल में तुरंत संपर्क करें। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे।