रास्ते से अतिक्रमण हटवाने के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, डाबर कलां में 100 फीट रास्ता अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
टोंक की नासिरदा उप तहसील क्षेत्र के डाबर कलां में रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्टर को अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि खसरा नंबर 427 के पास स्थित मालेड़ा–डाबर कलां मार्ग एवं कास्यां कॉलोनी को जोड़ने वाले राधाकृष्ण मंदिर के पास भूखंड संख्या 33 के समीप स्थित गैर मुमकिन 100 फीट चौड़े सार्वजनिक रास्ते पर गांव के एक प्रभावशाली व्यक्ति ने अतिक्रमण के रखा है। अतिकर्मी ने सीमेंट के पोल गाड़कर अवैध कब्जा कर रखा है, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में पूर्व में कई बार प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से जल्द इस अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ताराचंद, रामप्रसाद, धर्मराज, बाबूलाल, ओमप्रकाश, दानराज मौजूद रहे।



