नेताजी सुभाष चौक का होगा कायाकल्प - 30 लागत की लागत से होगा सौंदर्यीकरण
नेताजी सुभाष चौक का होगा कायाकल्प - 30 लागत की लागत से होगा सौंदर्यीकरण
नेताजी सुभाष चौक का होगा कायाकल्प
- 30 लागत की लागत से होगा सौंदर्यीकरण
- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 11 फिट अश्वरोही मूर्ति लगाने की तैयारी शुरू
- चौक को चमकाने के लिए महापौर ने किया स्थलीय निरीक्षण
रूद्रपुर। काशीपुर बाईपास रोड पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से बनाये गये चौक का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है। 30 लाख की लागत से इस चौक का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। चौक को थोड़ा आगे शिफ्रट करने के साथ ही यहां पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की छोटी प्रतिमा को हटाकर घोड़े पर सवार 11 फिट उंची भव्य मूर्ति स्थापित की जायेगी। चौक के नव निर्माण के लिए महापौर विकास शर्मा ने नगर आयुक्त और नगर निगम की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान महापौर विकास शर्मा ने कहा कि नगर निगम जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने कहा कि काशीपुर बाईपास रोड पर वर्तमान में स्थापित नेताजी की प्रतिमा आकार में काफी छोटी थी, जिसे लेकर विशेषकर बंगाली समाज द्वारा लंबे समय से एक भव्य और बड़ी मूर्ति स्थापित करने का आग्रह किया जा रहा था। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए अब नगर निगम ने कोलकाता की ऐतिहासिक तर्ज पर नेताजी की घोड़े पर सवार ग्यारह फीट ऊँची विशालकाय मूर्ति लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से पूर्व इस भव्य परियोजना का शिलान्यास करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर शहर को यह सौगात सौंपी जा सके।
महापौर ने कहा कि विकास की इस योजना में केवल सौंदर्यीकरण ही शामिल नहीं है, बल्कि यातायात सुरक्षा और भविष्य की जरूरतों को भी प्राथमिकता दी गई है। महापौर ने कहा चूंकि निकट भविष्य में काशीपुर बाईपास मार्ग का चौड़ीकरण प्रस्तावित है, इसलिए इस चौक का निर्माण वैज्ञानिक और तकनीकी दृष्टिकोण से किया जा रहा है। वर्तमान में चौक की बनावट में कुछ ऐसी तकनीकी खामियां थीं जिनके कारण यहाँ अक्सर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी। इन खतरों को भांपते हुए नगर निगम ने चौक को थोड़ा आगे शिफ्ट करने का निर्णय लिया है, जिससे आवागमन सुचारू होगा और वाहन चालकों को बेहतर दृश्यता प्राप्त होगी। तीस लाख की लागत से होने वाले इस नवनिर्माण में चौक के चारों ओर आधुनिक लाइटिंग और लैंडस्केपिंग का कार्य भी किया जाएगा।
महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन में रुद्रपुर शहर विकास के नए सोपान तय कर रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महज दस माह के छोटे से कार्यकाल में नगर निगम ने भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी व्यवस्था के साथ विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ‘विकसित उत्तराखंड’ के विजन को धरातल पर उतारने के लिए नगर निगम हर वार्ड तक बुनियादी सुविधाओं को पहुँचाने का कार्य कर रहा है।उन्होंने दोहराया कि विकास की यह प्रक्रिया एक निरंतर चलने वाला अभियान है और भविष्य में भी व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा, ताकि रुद्रपुर को प्रदेश के अग्रणी और सुंदर शहरों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर लाया जा सके।



