गोरखधाम एक्सप्रेस से गोल्ड चुराने वाले को जमानत:हिसार कोर्ट ने कहा-आपराधिक रिकॉर्ड पर बेल नहीं रोक सकते, बैग से चुराया था सोना

हिसार के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निशांत की अदालत ने चलती ट्रेन में गहने चोरी करने वाले गिरोह के कथित सरगना सुनील उर्फ पटा को नियमित जमानत दे दी है। अदालत ने स्पष्ट किया कि केवल आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर जमानत से इनकार नहीं किया जा सकता। 22 फरवरी 2025 को बहादुरगढ़ से हिसार आ रही गोरखपुर एक्सप्रेस में कोमल नामक महिला के बैग से 5-6 अज्ञात बदमाशों ने करीब 5 तोला सोना और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। इसकी कीमत उस समय करीब 3 लाख रुपए आंकी गई थी। इस संबंध में जीआरपी हिसार में फरवरी 2025 में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सह-आरोपी आर्यन के खुलासे के बाद सुनील उर्फ पटा का नाम सामने आया, जिसे गैंग का लीडर बताया गया था। कोर्ट में यह दलीलें दी गई बचाव पक्ष के वकील सुशील शर्मा ने तर्क दिया कि सुनील का नाम एफआईआर में नहीं था और उसके पास से कोई बरामदगी नहीं हुई है । वह 24 नवंबर 2025 से हिरासत में है। वहीं सरकारी पक्ष के पब्लिक प्रोसिक्यूटर ललित कुमार ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी पर पहले से ही चोरी के 24 अन्य मामले दर्ज हैं और वह एक आदतन अपराधी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसला का हवाला दिया अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि गंभीर आरोप और कई मामले लंबित होना जमानत रोकने का एकमात्र आधार नहीं हो सकता। चूंकि जांच पूरी हो चुकी है और चालान पेश किया जा चुका है, इसलिए आरोपी को 1 लाख रुपए के निजी मुचलके की जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए गए। महिला को घेरकर बैग से सोना चुराया था 22 फरवरी 2025 में गोरखधाम एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12555) में बहादुरगढ़ से हिसार आ रही एक महिला के बैग से अज्ञात चोरों ने करीब 3.10 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण पार कर दिए। वारदात उस समय हुई जब ट्रेन हिसार स्टेशन पर रुकने ही वाली थी। जीआरपी हिसार ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात 5-6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बहादुरगढ़ निवासी पीड़िता कोमल ने बताया कि वह अपनी छोटी बेटी के साथ कोच संख्या B-4 में सीट नंबर 39 और 42 पर सफर कर रही थी। जब ट्रेन हिसार स्टेशन पहुंचने वाली थी, तो वह उतरने के लिए गेट के पास आकर खड़ी हो गई। तभी 5 से 6 अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया। कोमल के अनुसार, इन युवकों ने भीड़ का फायदा उठाकर चुपके से उनके बैग की जिप खोल ली और अंदर रखे जेवर निकाल लिए।

Jan 6, 2026 - 20:05
 0
गोरखधाम एक्सप्रेस से गोल्ड चुराने वाले को जमानत:हिसार कोर्ट ने कहा-आपराधिक रिकॉर्ड पर बेल नहीं रोक सकते, बैग से चुराया था सोना
हिसार के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निशांत की अदालत ने चलती ट्रेन में गहने चोरी करने वाले गिरोह के कथित सरगना सुनील उर्फ पटा को नियमित जमानत दे दी है। अदालत ने स्पष्ट किया कि केवल आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर जमानत से इनकार नहीं किया जा सकता। 22 फरवरी 2025 को बहादुरगढ़ से हिसार आ रही गोरखपुर एक्सप्रेस में कोमल नामक महिला के बैग से 5-6 अज्ञात बदमाशों ने करीब 5 तोला सोना और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। इसकी कीमत उस समय करीब 3 लाख रुपए आंकी गई थी। इस संबंध में जीआरपी हिसार में फरवरी 2025 में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सह-आरोपी आर्यन के खुलासे के बाद सुनील उर्फ पटा का नाम सामने आया, जिसे गैंग का लीडर बताया गया था। कोर्ट में यह दलीलें दी गई बचाव पक्ष के वकील सुशील शर्मा ने तर्क दिया कि सुनील का नाम एफआईआर में नहीं था और उसके पास से कोई बरामदगी नहीं हुई है । वह 24 नवंबर 2025 से हिरासत में है। वहीं सरकारी पक्ष के पब्लिक प्रोसिक्यूटर ललित कुमार ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी पर पहले से ही चोरी के 24 अन्य मामले दर्ज हैं और वह एक आदतन अपराधी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसला का हवाला दिया अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि गंभीर आरोप और कई मामले लंबित होना जमानत रोकने का एकमात्र आधार नहीं हो सकता। चूंकि जांच पूरी हो चुकी है और चालान पेश किया जा चुका है, इसलिए आरोपी को 1 लाख रुपए के निजी मुचलके की जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए गए। महिला को घेरकर बैग से सोना चुराया था 22 फरवरी 2025 में गोरखधाम एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12555) में बहादुरगढ़ से हिसार आ रही एक महिला के बैग से अज्ञात चोरों ने करीब 3.10 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण पार कर दिए। वारदात उस समय हुई जब ट्रेन हिसार स्टेशन पर रुकने ही वाली थी। जीआरपी हिसार ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात 5-6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बहादुरगढ़ निवासी पीड़िता कोमल ने बताया कि वह अपनी छोटी बेटी के साथ कोच संख्या B-4 में सीट नंबर 39 और 42 पर सफर कर रही थी। जब ट्रेन हिसार स्टेशन पहुंचने वाली थी, तो वह उतरने के लिए गेट के पास आकर खड़ी हो गई। तभी 5 से 6 अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया। कोमल के अनुसार, इन युवकों ने भीड़ का फायदा उठाकर चुपके से उनके बैग की जिप खोल ली और अंदर रखे जेवर निकाल लिए।