दिल्ली- 11वीं के स्टूडेंट को नाबालिगों ने लाठी-डंडों से पीटा:बीच-बचाव करने आए लोगों को भी मारा, छात्र की मौत; 6 नाबालिग हिरासत में
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में 11वीं के छात्र की उसी के नाबालिग दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में मंगलवार को 6 नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान 17 साल के मोहित के रूप में हुई है। वह इंदिरा कैंप में रहता था। पुलिस ने बताया कि मोहित का उसी इलाके में रहने वाले एक नाबालिग से झगड़ा चल रहा था। सोमवार शाम को कुछ लड़कों का गुट त्रिलोकपुरी में मोहित के पास पहुंचा, जहां वह अपने दोस्तों के साथ बैठा था। वहां पर दोनों गुटों में कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। दूसरे गुट के लड़कों ने मोहित को लाठी-डंडों से बेहोश होने तक पीटा। इस दौरान वहां मौजूद कई लोगों ने उनका बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। मोहित की इलाज के दौरान मौत पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मोहित घर चला गया, जहां उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। फिर मोहित का बड़ा भाई उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर पहुंचा, यहां से उसे तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गई। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें.. दिल्ली में बीच सड़क पैंट उतारकर युवक को पीटा; VIDEO: घर से घसीटकर ले गए, पिता से भी मारपीट दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक पिता और बेटे के साथ खुलेआम मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 2 जनवरी की है, जिसका CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखा कि कुछ लोग एक युवक को उसके घर से घसीटकर बाहर लेकर गए। पूरी खबर पढ़ें...



