48 छठ घाटों पर 300 अग्निशमन कर्मियों की तैनाती:बाइक दमकल की टीम भी रहेगी मौजूद, कंट्रोल रूम से 24 घंटे होगी निगरानी
छठ महापर्व को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने पटना में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। विभाग ने पटना के 46 प्रमुख घाटों पर 300 अग्निशमन कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया है, ताकि अगलगी की किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। जिला अग्निशमन अधिकारी रितेश कुमार पांडे ने बताया कि इन घाटों पर दमकल की बड़ी गाड़ियों के साथ-साथ बाइक दमकल भी तैनात की गई हैं। 28 कर्मियों को छोटे अग्निशमन यंत्रों के साथ मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। छठ महापर्व के दौरान कंट्रोल रूम से 24 घंटे स्थिति पर नजर रखी जाएगी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड यूनिट की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। दमकल की लोकेशन पर गूगल मैपिंग के जरिए भी नजर रखी जाएगी। आपात स्थिति में 112 पर सूचना दें पटना शहर के प्रमुख घाटों के अलावा दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज, हल्दी छपरा, पटना सिटी और बाढ़ जैसे इलाकों में भी घाटों के पास अग्निशमन विभाग की टीमें तैनात रहेंगी। कई स्थानों पर बने अस्थायी शेड के पास 14 जगहों पर 28 कर्मी दो पालियों में लगातार कार्यरत रहेंगे। सभी कर्मी वॉकी-टॉकी से लैस होंगे। कर्मियों की तैनाती छठ महापर्व के पहले अर्घ्य से शुरू होकर पर्व की समाप्ति तक रहेगी। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी नियंत्रण कक्ष से ही स्थिति का जायजा लेंगे। जिला अग्निशमन अधिकारी रितेश कुमार पांडे ने लोगों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 या 101 पर तुरंत सूचना दें। विभाग ने अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए हैं।
फायर डिपार्टमेंट नंबर स्टेट फायर कंट्रोल रूम- 7485805818 जिला फायर कंट्रोल रूम- 7485805821 लोदीपुर अनुमंडल- 7485806115 सचिवालय - 0612-2215721 दानापुर - 06115-221600 फुलवारी शरीफ - 0612-2451100 कंकड़बाग - 0612-2361198, 947399832 पटना सिटी - 7485806119 बाढ़ - 7485805825, 7485805823 पालीगंज - 06135-277101 मसौढ़ी - 0612-2434101 बिहटा - 7485805934
छठ महापर्व को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने पटना में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। विभाग ने पटना के 46 प्रमुख घाटों पर 300 अग्निशमन कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया है, ताकि अगलगी की किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। जिला अग्निशमन अधिकारी रितेश कुमार पांडे ने बताया कि इन घाटों पर दमकल की बड़ी गाड़ियों के साथ-साथ बाइक दमकल भी तैनात की गई हैं। 28 कर्मियों को छोटे अग्निशमन यंत्रों के साथ मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। छठ महापर्व के दौरान कंट्रोल रूम से 24 घंटे स्थिति पर नजर रखी जाएगी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड यूनिट की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। दमकल की लोकेशन पर गूगल मैपिंग के जरिए भी नजर रखी जाएगी। आपात स्थिति में 112 पर सूचना दें पटना शहर के प्रमुख घाटों के अलावा दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज, हल्दी छपरा, पटना सिटी और बाढ़ जैसे इलाकों में भी घाटों के पास अग्निशमन विभाग की टीमें तैनात रहेंगी। कई स्थानों पर बने अस्थायी शेड के पास 14 जगहों पर 28 कर्मी दो पालियों में लगातार कार्यरत रहेंगे। सभी कर्मी वॉकी-टॉकी से लैस होंगे। कर्मियों की तैनाती छठ महापर्व के पहले अर्घ्य से शुरू होकर पर्व की समाप्ति तक रहेगी। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी नियंत्रण कक्ष से ही स्थिति का जायजा लेंगे। जिला अग्निशमन अधिकारी रितेश कुमार पांडे ने लोगों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 या 101 पर तुरंत सूचना दें। विभाग ने अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए हैं।
फायर डिपार्टमेंट नंबर स्टेट फायर कंट्रोल रूम- 7485805818 जिला फायर कंट्रोल रूम- 7485805821 लोदीपुर अनुमंडल- 7485806115 सचिवालय - 0612-2215721 दानापुर - 06115-221600 फुलवारी शरीफ - 0612-2451100 कंकड़बाग - 0612-2361198, 947399832 पटना सिटी - 7485806119 बाढ़ - 7485805825, 7485805823 पालीगंज - 06135-277101 मसौढ़ी - 0612-2434101 बिहटा - 7485805934