कोसी नदी में डूबी छात्रा का मिला शव:सहरसा में नदी किनारे खेल रही थी, पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई
सहरसा में कोसी नदी में डूबी छठी क्लास की छात्रा पूजा कुमारी का शव शनिवार शाम बरामद कर लिया गया। वह गुरुवार दोपहर से लापता थी। महिषी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका की पहचान दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पूर्वी सुगरेण गांव वार्ड नंबर 13 निवासी मिथिलेश राम की बेटी पूजा कुमारी (12) के रूप में हुई है। पूजा बचपन से ही अपने ननिहाल सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर पंचायत के धनौज वार्ड नंबर 3 में रहती थी। वह धनौज के प्राथमिक विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा थी। कोसी नदी के किनारे खेलने समय घटना मृतक के दादा राम उदय राम ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पूजा घर के पास कोसी नदी के किनारे खेल रही थी। इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह नदी में डूबकर लापता हो गई। घटना के बाद से SDRF की टीम और स्थानीय गोताखोर लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। 3 दिनों की खोजबीन के बाद शनिवार शाम उसका शव पानी में तैरता हुआ मिला। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया।
