एसआईआर के बाद 1.58 लाख मतदाता सूची से हटेंगे:औरैया विधानसभा में सर्वाधिक 49,508 वोटों की कटौती होगी
औरैया में विशेष वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत चले अभियान में एएसडी वोटरों की तस्वीर साफ हो गई है। हालांकि दावे आपत्ति को लेकर अभी मौका है। मंगलवार को आलेख प्रकाशन के बाद सामने आए वोटों के आंकड़े चौकाने वाले रहे। जिले में 158055 वोटों को मतदाता सूची से बाहर का रास्ता दिखा गया है। सबसे ज्यादा वोटों की कटौती औरैया विधानसभा में हुई है। जिले में मतदाता सूची के अनुसार 1300 मतदेय स्थलों पर 1028685 मतदाता थे। जिसमें मैपिंग के बाद 870630 मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो गई है। आलेख प्रकाशन के बाद मतदाता सूची से 158055 वोटों को हटा दिया गया है। हालांकि 5504 वोटों की मैपिंग बाकी है। जिन्हें दावा आपत्ति की समयावधि में अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है। वहीं चिह्नित हुए 158055 एएसडी वोटों को सूची से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र मौर्या ने बताया कि दावे आपत्ति के लिए अभी मौका है। पांच हजार के करीब जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी है। उन्हें दावा आपत्ति की समयावधि में अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है। विधानसभा एसआईआर से पहले वोटों की संख्या आलेख प्रकाशन के बाद बचे वोट कटे वोटों की संख्या



