नूंह में बाइक चोर की पिटाई:विधायक के घर के पास से मोटरसाइकिल चुराकर भागा, लोगों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस के विधायक मोहम्मद इलियास के मकान के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल को चोरी कर भाग रहे बाइक चोर को लोगों ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। देर शाम भी आरोपी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पहले ही रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुछ सामान लेने आया था बाइक सवार पुलिस को भी शिकायत में लियाकत निवासी रेहपुआ ने बताया कि वह सोमवार की देर शाम अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस को लेकर पिनगवां में बच्चों के लिए किताबें खरीदने के लिए आया था। मोटरसाइकिल को कांग्रेस के विधायक मोहम्मद इलियास के मकान के समीप खड़ा कर दिया। जब पीड़ित किताबें खरीद रहा था, उसी दौरान एक आरोपी आया और मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर उसे चोरी कर भागने लगा। इसके बाद पीठ में आरोपी का पीछा किया। पीछा करने के दौरान आरोपी थोड़ी दूर चलकर मोटरसाइकिल सहित गिर गया। जिसे लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस शिकायतकर्ता लियाकत ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को देकर मौके पर पुलिस को बुला लिया और आरोपी को उनके हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान कैफ पुत्र यूनुस निवासी गांव खल्लुका थाना हथीन जिला पलवल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी काफी समय से बाइक चोरी करता था। आरोपी कैफ को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
