रेवाड़ी में दैनिक भास्कर की खबर का असर:PWD ने भरवाए सड़क के गड्ढे, बारिश के मौसम में पलट रहीं थी गाड़ियां
हरियाणा के रेवाड़ी में सड़कों पर एक फुट तक गहरे गड्ढे होने का मामला दैनिक भास्कर के द्वारा प्रकाशित करने के बाद PWD अफसर हरकत में आए हैं। PWD अफसरों ने मौके पर जेई की ड्यूटी लगाकर गड्ढों को सही करवाया है। दैनिक भास्कर ने 21 अगस्त को रेवाड़ी शहर के सबसे पॉश इलाके गढ़ी बोलनी रोड की हालत को लेकर खबर दिखाई थी। जिसमें दिखाया गया था कि किस प्रकार से यहां की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जबकि इस सड़क पर पूरा दिन वीआईपी मूवमेंट रहता है, बावजूद इसके इस रोड पर बने गहरे गड्ढों के चलते हादसे में लोग घायल हो रहे हैं। इस मार्ग पर अनेक हाइराईज बिल्डिंग हैं। राजस्थान व दिल्ली-जयपुर हाईवे से जोड़ने वाले इस इंटर स्टेट रोड पर अनेक बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट चल रहे हैं। सोसाइटी को भेजा नोटिस PWD अफसरों के द्वारा यहां की एक सोसाइटी को भेजा नोटिस भेजा गया है। जिसके कारण यहां का पानी सड़क पर ही खड़ा रहता है। सोसाइटी को अपनी ग्रीन बेल्ट का लेवल ठीक करने को लेकर भी निर्देशित किया गया है। हालांकि अभी स्थाई समाधान नहीं निकला है, जिसके लिए सड़क टेंडर लगाया गया है। जिम्मेदार अफसर बोले, भरवा रहे हैं गड्ढे रेवाड़ी में PWD एक्सईएन सत्येंद्र श्योराण ने कहा कि मौके पर जेई को भेजकर सड़क की स्थिति को ठीक करवा दिया गया है। अब वहां पर गड्ढे नहीं हैं। स्थाई समाधान के लिए सड़क का टेंडर लगा दिया है। वहीं सोसाइटी को भी ड्रेनेज सिस्टम के लिए नोटिस दिया गया है।



