बेनीवाल बोले- भाजपा-कांग्रेस राजस्थान को बर्बादी पर ले गए:कहा- दौरे 2 तरह के, एक कार्रवाई दूसरे खुद को चमकाने के; किरोड़ी कौनसे कर रहे मुझे पता नहीं

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- सीएम नजदीकी लोगों और अधिकारियों से परेशान हैं क्योंकि जिनका सीएम हाउस में रहने का कैडर नहीं है वो सीएम के चारों तरफ घेरा डाले हुए हैं। बेनीवाल ने भाजपा- कांग्रेस दोनों को घेरा। कहा- निशुल्क दवा योजना के नाम पर हमारे स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ हाे रहा है। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस-भाजपा के लोग मिलकर राजस्थान को बर्बादी की कगार पर ले गए। कांग्रेस वालों के पास कोई जाए तो कहते हैं कि सरकार हमारी नहीं है। भाजपा वालों के पास जाओ तो वो कहते हैं कि हमारी चलती नहीं, भजनलाल शर्मा किसी की मानते नहीं हैं। 2 साल में इतने हालात खराब हो गए, एनसीआरबी का डेटा देखा तो पता चला कि दुष्कर्म के मामले में राजस्थान देश में पहले नंबर पर है। गुरुवार को बेनीवाल नागौर में अपने आवास पर थे। उन्होंने यहां मीडिया से चर्चा की। नंदी को दौड़ा-दौड़ा पीटा गया और सरकार चुप बेनीवाल ने कहा- प्रदेश सरकार गाय की बात करती है लेकिन लक्ष्मणगढ़ में नंदी को दौड़ा-दौड़ा पीटा गया और सरकार चुप है। नागौर के प्रसिद्ध बैलों को बांसवाड़ा में पुलिस ने जब्त कर लिया और फिर ऊंचे दामों में बेच दिया, ये बेहद शर्मनाक है। बेनीवाल ने कहा- प्रभारी मंत्री को तो ये ही नहीं पता कि नागौर के बछड़ों का कोई मामला भी चल रहा है। ये सरकार तो मेले खत्म करना चाहती है, ये लोग नहीं चाहते कि राजस्थानी संस्कृति और मेलों को खत्म करना चाहती है। CM गले में सांप वाली स्थिति सीएम भजनलाल शर्मा को नींद नहीं आती है, वो 24 घंटे हर समय इसी सोच में पतले हो गए हैं कि कोई हटा ना दे और कब कह दे कि जाओ, पहले वाला काम चालू कर दो! दिल्ली से जिन्होंने मुख्यमंत्री को बनाया, वो सोच रहे हैं कि अगर हमने हटा दिया तो बदनामी होगी, क्योंकि सीएम तो फेल हो गया। सीएम तो दिल्ली वालों के लिए कोकस बन गए हैं, छोड़े तो मरे-नहीं छोड़े तो मरे। गले में सांप वाली स्थिति भजनलाल शर्मा की हो गई है। यहां ऐसे ही मंत्री बन गए जो टाइम पास करते हैं, जैसे- गजेंद्र, केके, कन्हैयालाल, बेढ़म, गजेंद्र सिंह और भजनलाल खुद, सब हलापोल है। राजस्थान में पोपाबाई का राज है। चिकित्सा मंत्री का विभाग में कोई डर नहीं बेनीवाल ने कहा- चिकित्सा मंत्री की हालत ये है कि वो बहुत परेशान हैं, यो तो इनका बिजनेस इतना बड़ा हो गया कि ये पॉलिटिक्स को और अपने लोगों को टाइम नहीं दे पा रहे हैं। इनको खुद ही मंत्री पद छोड़ देना चाहिए। चिकित्सा विभाग के हालात मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से नहीं संभल रहे हैं। विभाग में उनका कोई डर नहीं है। ये सिर्फ यही दुकान चलाते हैं कि खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी को उपचुनाव में हरा दिया। अरे भई, हनुमान बेनीवाल को तो बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर हराया, तब हारा। झालावाड़ दुखांतिका पर कांग्रेस के सांसद नहीं बोले बेनीवाल ने कहा- झालावाड़ स्कूल दुखांतिका के मामले में कांग्रेस के 8 सांसदों में एक भी नहीं बोला। हमने लोकसभा स्थगित करवाई और मांग की कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए सीबीआई से जांच की मांग की। सरकार कहती है कि मुआवजा दे दिया लेकिन किसी बच्चे की जान की कीमत 12-13 लाख रूपए नहीं होती है। निशुल्क दवा योजना के सिरप से बच्चे की मौत के मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार की गलती की वजह से सीकर और भरतपुर में ऐसी घटनाएं हुईं। सरकार को मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपए मुआवजा देना चाहिए, क्योंकि ये सरकार की योजना की गलती है। देश में नेपाल- बांग्लादेश जैसे हालत न हो जाएं बेनीवाल ने कहा- सरकार कहां है? कहां है किसानों की सरकार? तीनों कृषि बिल में जब केंद्र सरकार की हार हुई, फिर ये जवानों के लिए अग्निवीर ले आए। मुझे लग रहा है कि आने वाले समय में देश के हालात नेपाल-बांग्लादेश जैसे नहीं हो जाएं! हिंदुस्तान का नौजवान एक बार निकल गया और प्रधानमंत्री ने समय रहते नहीं संभाला और बातों-भाषणों में ही रहकर कमरों में बैठकर योजना बनाते रह गए तो लोग इतने परेशान हैं कि फिर रूकने वाले नहीं। बेनीवाल ने कहा- लद्दाख के शांत इलाके में लोग मरने-मारने पर उतारू हो गए और सड़क पर आ गए। केंद्र सरकार को अग्निवीर योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए, फौज भी इससे काफी नाराज है। फौजी अफसरों का भी यही कहना है ये योजना देश को बर्बाद कर देगी। किरोड़ी कौनसे दौरे कर रहे मुझे पता नहीं नागौर के भदवासी में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हम क्षेत्र के विकास और इंडस्ट्रीज लगाने के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन किसान जमीन का जो मुआवजा तय करेंगे, उन्हें वही मिलेगा, ये वादा है। उस क्षेत्र में जिप्सम बहुत गहराई में है, आम आदमी उसे नहीं निकाल सकता। वहां के लोगों के बीच प्रशासन को बैठाएंगे और जो रेट तय करेगा, वही रेट मिलने पर सरकार को जमीन देगा। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जगह-जगह नकली खाद पकड़ी जा रही है, लेकिन कार्रवाई क्या हो रही है ये समझ में ही नहीं आ रहा। किरोड़ी लाल मीणा रोज कह रहे हैं कि राजस्थान के दौरे पर निकला हूं। दौरे 2 तरह के होते हैं, एक तो कार्रवाई करने के लिए दौरे होते हैं। दूसरा, मंत्री खुद को चमकाने या अगले को बैकडोर बुलाने के लिए होता है। वो कौनसा कर रहे हैं, मुझे क्या पता? तय कर दो खाद नकली या असली सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में डीएपी की भारी किल्लत है। नकली-असली खाद के चक्कर में राजस्थान के लोग किसान खाद नहीं खरीद पा रहे हैं। आपने (डॉ. किरोड़ी मीणा ने) राजस्थान में ऐसा भ्रामक प्रचार कर दिया कि असली-नकली का पता ही नहीं चल रहा है। लोगों को पता ही नहीं चल रहा कि खाद असली है या नकली! क्या चक्कर है कि उनके दौरे पूरे ही नहीं हो रहे, इतने दिन हो गए। इतना बड़ा डिपार्टमेंट है, पुलिस को साथ लेकर 7 दिन में तय कर दो कि यहां असली खाद है और यहां नकली खाद है। बेनीवाल ने कहा- भदवासी में जो नकली खाद पकड़ी गई, उसमें कड़ी कार्रवाई करवाने का प्रयास करेंगे। लेकिन नागौर में कार्रवाई कैसे होगी, नागौर तो अपराधियों का अड्‌डा बन गया। चिक

Oct 3, 2025 - 01:09
 0
बेनीवाल बोले- भाजपा-कांग्रेस राजस्थान को बर्बादी पर ले गए:कहा- दौरे 2 तरह के, एक कार्रवाई दूसरे खुद को चमकाने के; किरोड़ी कौनसे कर रहे मुझे पता नहीं
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- सीएम नजदीकी लोगों और अधिकारियों से परेशान हैं क्योंकि जिनका सीएम हाउस में रहने का कैडर नहीं है वो सीएम के चारों तरफ घेरा डाले हुए हैं। बेनीवाल ने भाजपा- कांग्रेस दोनों को घेरा। कहा- निशुल्क दवा योजना के नाम पर हमारे स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ हाे रहा है। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस-भाजपा के लोग मिलकर राजस्थान को बर्बादी की कगार पर ले गए। कांग्रेस वालों के पास कोई जाए तो कहते हैं कि सरकार हमारी नहीं है। भाजपा वालों के पास जाओ तो वो कहते हैं कि हमारी चलती नहीं, भजनलाल शर्मा किसी की मानते नहीं हैं। 2 साल में इतने हालात खराब हो गए, एनसीआरबी का डेटा देखा तो पता चला कि दुष्कर्म के मामले में राजस्थान देश में पहले नंबर पर है। गुरुवार को बेनीवाल नागौर में अपने आवास पर थे। उन्होंने यहां मीडिया से चर्चा की। नंदी को दौड़ा-दौड़ा पीटा गया और सरकार चुप बेनीवाल ने कहा- प्रदेश सरकार गाय की बात करती है लेकिन लक्ष्मणगढ़ में नंदी को दौड़ा-दौड़ा पीटा गया और सरकार चुप है। नागौर के प्रसिद्ध बैलों को बांसवाड़ा में पुलिस ने जब्त कर लिया और फिर ऊंचे दामों में बेच दिया, ये बेहद शर्मनाक है। बेनीवाल ने कहा- प्रभारी मंत्री को तो ये ही नहीं पता कि नागौर के बछड़ों का कोई मामला भी चल रहा है। ये सरकार तो मेले खत्म करना चाहती है, ये लोग नहीं चाहते कि राजस्थानी संस्कृति और मेलों को खत्म करना चाहती है। CM गले में सांप वाली स्थिति सीएम भजनलाल शर्मा को नींद नहीं आती है, वो 24 घंटे हर समय इसी सोच में पतले हो गए हैं कि कोई हटा ना दे और कब कह दे कि जाओ, पहले वाला काम चालू कर दो! दिल्ली से जिन्होंने मुख्यमंत्री को बनाया, वो सोच रहे हैं कि अगर हमने हटा दिया तो बदनामी होगी, क्योंकि सीएम तो फेल हो गया। सीएम तो दिल्ली वालों के लिए कोकस बन गए हैं, छोड़े तो मरे-नहीं छोड़े तो मरे। गले में सांप वाली स्थिति भजनलाल शर्मा की हो गई है। यहां ऐसे ही मंत्री बन गए जो टाइम पास करते हैं, जैसे- गजेंद्र, केके, कन्हैयालाल, बेढ़म, गजेंद्र सिंह और भजनलाल खुद, सब हलापोल है। राजस्थान में पोपाबाई का राज है। चिकित्सा मंत्री का विभाग में कोई डर नहीं बेनीवाल ने कहा- चिकित्सा मंत्री की हालत ये है कि वो बहुत परेशान हैं, यो तो इनका बिजनेस इतना बड़ा हो गया कि ये पॉलिटिक्स को और अपने लोगों को टाइम नहीं दे पा रहे हैं। इनको खुद ही मंत्री पद छोड़ देना चाहिए। चिकित्सा विभाग के हालात मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से नहीं संभल रहे हैं। विभाग में उनका कोई डर नहीं है। ये सिर्फ यही दुकान चलाते हैं कि खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी को उपचुनाव में हरा दिया। अरे भई, हनुमान बेनीवाल को तो बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर हराया, तब हारा। झालावाड़ दुखांतिका पर कांग्रेस के सांसद नहीं बोले बेनीवाल ने कहा- झालावाड़ स्कूल दुखांतिका के मामले में कांग्रेस के 8 सांसदों में एक भी नहीं बोला। हमने लोकसभा स्थगित करवाई और मांग की कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए सीबीआई से जांच की मांग की। सरकार कहती है कि मुआवजा दे दिया लेकिन किसी बच्चे की जान की कीमत 12-13 लाख रूपए नहीं होती है। निशुल्क दवा योजना के सिरप से बच्चे की मौत के मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार की गलती की वजह से सीकर और भरतपुर में ऐसी घटनाएं हुईं। सरकार को मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपए मुआवजा देना चाहिए, क्योंकि ये सरकार की योजना की गलती है। देश में नेपाल- बांग्लादेश जैसे हालत न हो जाएं बेनीवाल ने कहा- सरकार कहां है? कहां है किसानों की सरकार? तीनों कृषि बिल में जब केंद्र सरकार की हार हुई, फिर ये जवानों के लिए अग्निवीर ले आए। मुझे लग रहा है कि आने वाले समय में देश के हालात नेपाल-बांग्लादेश जैसे नहीं हो जाएं! हिंदुस्तान का नौजवान एक बार निकल गया और प्रधानमंत्री ने समय रहते नहीं संभाला और बातों-भाषणों में ही रहकर कमरों में बैठकर योजना बनाते रह गए तो लोग इतने परेशान हैं कि फिर रूकने वाले नहीं। बेनीवाल ने कहा- लद्दाख के शांत इलाके में लोग मरने-मारने पर उतारू हो गए और सड़क पर आ गए। केंद्र सरकार को अग्निवीर योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए, फौज भी इससे काफी नाराज है। फौजी अफसरों का भी यही कहना है ये योजना देश को बर्बाद कर देगी। किरोड़ी कौनसे दौरे कर रहे मुझे पता नहीं नागौर के भदवासी में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हम क्षेत्र के विकास और इंडस्ट्रीज लगाने के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन किसान जमीन का जो मुआवजा तय करेंगे, उन्हें वही मिलेगा, ये वादा है। उस क्षेत्र में जिप्सम बहुत गहराई में है, आम आदमी उसे नहीं निकाल सकता। वहां के लोगों के बीच प्रशासन को बैठाएंगे और जो रेट तय करेगा, वही रेट मिलने पर सरकार को जमीन देगा। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जगह-जगह नकली खाद पकड़ी जा रही है, लेकिन कार्रवाई क्या हो रही है ये समझ में ही नहीं आ रहा। किरोड़ी लाल मीणा रोज कह रहे हैं कि राजस्थान के दौरे पर निकला हूं। दौरे 2 तरह के होते हैं, एक तो कार्रवाई करने के लिए दौरे होते हैं। दूसरा, मंत्री खुद को चमकाने या अगले को बैकडोर बुलाने के लिए होता है। वो कौनसा कर रहे हैं, मुझे क्या पता? तय कर दो खाद नकली या असली सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में डीएपी की भारी किल्लत है। नकली-असली खाद के चक्कर में राजस्थान के लोग किसान खाद नहीं खरीद पा रहे हैं। आपने (डॉ. किरोड़ी मीणा ने) राजस्थान में ऐसा भ्रामक प्रचार कर दिया कि असली-नकली का पता ही नहीं चल रहा है। लोगों को पता ही नहीं चल रहा कि खाद असली है या नकली! क्या चक्कर है कि उनके दौरे पूरे ही नहीं हो रहे, इतने दिन हो गए। इतना बड़ा डिपार्टमेंट है, पुलिस को साथ लेकर 7 दिन में तय कर दो कि यहां असली खाद है और यहां नकली खाद है। बेनीवाल ने कहा- भदवासी में जो नकली खाद पकड़ी गई, उसमें कड़ी कार्रवाई करवाने का प्रयास करेंगे। लेकिन नागौर में कार्रवाई कैसे होगी, नागौर तो अपराधियों का अड्‌डा बन गया। चिकित्सा महकमा पूरी तरह फेल्योर बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में निशुल्क दवा योजना की सिरप पीने से सीकर में एक बच्चे की मौत हो गई। 6 महीने पहले प्रतिबंधित कंपनी की दवा सप्लाई होना सरकार पर बड़ा सवालिया निशान है। मेरा सरकार और स्वास्थ्य मंत्री से कहना है कि आपको पता ही नहीं कि विभाग में क्या चल रहा है, राजस्थान में आपका महकमा पूरी तरह फेल्योर है।