शेखपुरा में स्वच्छता अभियान में जुटे स्कूली बच्चे:हर सप्ताह 2 घंटे सफाई का लिया संकल्प, महिलाओं ने रंगोली बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से महात्मा गांधी के जन्मदिवस (2 अक्टूबर) तक चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत मंगलवार को घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र के पानापुर पंचायत में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया। स्कूलों में बच्चों ने शिक्षकों और विभागीय कर्मियों के साथ मिलकर अपने विद्यालय परिसर और आसपास की सड़कों पर झाड़ू लगाया। बरसात से जमा हुए कीचड़ और कचरे को हटाया गया। नदी-तालाब के किनारे भी सफाई की गई। इस अवसर पर पूजा पंडालों में जाकर स्कूली बच्चों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। रंगोली से दिया संदेश अभियान के दौरान महिलाओं और छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियां बनाकर स्वच्छता का संदेश फैलाया। अलग-अलग नारों के जरिए महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया। लिया गया शपथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. एजाज आलम और स्वच्छता प्रखंड समन्वयक मनीष कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली। शपथ में कहा गया कि हर व्यक्ति साल में कम से कम 100 घंटे यानी सप्ताह में दो घंटे स्वच्छता कार्य करेगा। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी महिलाओं ने भी पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से ही बीमारियों पर रोक लगाई जा सकती है और स्वच्छ समाज बन सकता है।

Sep 23, 2025 - 23:21
 0
शेखपुरा में स्वच्छता अभियान में जुटे स्कूली बच्चे:हर सप्ताह 2 घंटे सफाई का लिया संकल्प, महिलाओं ने रंगोली बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से महात्मा गांधी के जन्मदिवस (2 अक्टूबर) तक चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत मंगलवार को घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र के पानापुर पंचायत में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया। स्कूलों में बच्चों ने शिक्षकों और विभागीय कर्मियों के साथ मिलकर अपने विद्यालय परिसर और आसपास की सड़कों पर झाड़ू लगाया। बरसात से जमा हुए कीचड़ और कचरे को हटाया गया। नदी-तालाब के किनारे भी सफाई की गई। इस अवसर पर पूजा पंडालों में जाकर स्कूली बच्चों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। रंगोली से दिया संदेश अभियान के दौरान महिलाओं और छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियां बनाकर स्वच्छता का संदेश फैलाया। अलग-अलग नारों के जरिए महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया। लिया गया शपथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. एजाज आलम और स्वच्छता प्रखंड समन्वयक मनीष कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली। शपथ में कहा गया कि हर व्यक्ति साल में कम से कम 100 घंटे यानी सप्ताह में दो घंटे स्वच्छता कार्य करेगा। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी महिलाओं ने भी पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से ही बीमारियों पर रोक लगाई जा सकती है और स्वच्छ समाज बन सकता है।