जदयू महिला नेत्री से छेड़छाड़ का मामला:बिल भुगतान के लिए घर बुलाकर कनीय अभियंता ने की अभद्रता, कहा- बात मान लें, भुगतान हो जाएगा ,10 दिन से नहीं हुई कार्रवाई

अररिया में जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ने भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि वह संवेदक के रूप में भी काम करती हैं। 13 जुलाई को उन्हें व्यवहार न्यायालय में पीसीसी सड़क और नाला निर्माण का काम मिला था। काम पूरा होने के बाद भुगतान के लिए कई बार कार्यालय जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सहायक अभियंता और कनीय अभियंता ने उन्हें शाम को खरहैया बस्ती स्थित आवास पर बुलाया। विरोध करने पर दी धमकी, अभद्र भाषा का प्रयोग कनीय अभियंता ने कहा कि, उनकी बात मान लें, तभी भुगतान होगा। इसके बाद उनके साथ छेड़छाड़ की गई और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। विरोध करने पर धमकी दी गई। पीड़िता वहां से भागकर घर आ गईं। महिला नेत्री ने इस घटना की जानकारी भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दी। 28 अगस्त को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर अभियंता को बचाने का आरोप लगाया है। DM, SP, DSP और DIG पूर्णिया को भेजा आवेदन लेकिन अब तक महिला थाना पुलिस कार्रवाई नहीं की है। जदयू नेत्री ने कहा कि, इस मामले को लेकर उन्होंने DM , SP, DSP और DIG पूर्णिया को भी आवेदन प्रेषित की है। बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि बिहार की सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है। लेकिन जब उनके साथ हुई घटना का केस दर्ज नहीं हो रहा है तो आम महिला का क्या हाल होता होगा।इधर पूछे जाने पर महिला थानेदार कुमारी अंचला ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Sep 10, 2025 - 21:39
 0
जदयू महिला नेत्री से छेड़छाड़ का मामला:बिल भुगतान के लिए घर बुलाकर कनीय अभियंता ने की अभद्रता, कहा- बात मान लें, भुगतान हो जाएगा ,10 दिन से नहीं हुई कार्रवाई
अररिया में जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ने भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि वह संवेदक के रूप में भी काम करती हैं। 13 जुलाई को उन्हें व्यवहार न्यायालय में पीसीसी सड़क और नाला निर्माण का काम मिला था। काम पूरा होने के बाद भुगतान के लिए कई बार कार्यालय जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सहायक अभियंता और कनीय अभियंता ने उन्हें शाम को खरहैया बस्ती स्थित आवास पर बुलाया। विरोध करने पर दी धमकी, अभद्र भाषा का प्रयोग कनीय अभियंता ने कहा कि, उनकी बात मान लें, तभी भुगतान होगा। इसके बाद उनके साथ छेड़छाड़ की गई और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। विरोध करने पर धमकी दी गई। पीड़िता वहां से भागकर घर आ गईं। महिला नेत्री ने इस घटना की जानकारी भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दी। 28 अगस्त को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर अभियंता को बचाने का आरोप लगाया है। DM, SP, DSP और DIG पूर्णिया को भेजा आवेदन लेकिन अब तक महिला थाना पुलिस कार्रवाई नहीं की है। जदयू नेत्री ने कहा कि, इस मामले को लेकर उन्होंने DM , SP, DSP और DIG पूर्णिया को भी आवेदन प्रेषित की है। बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि बिहार की सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है। लेकिन जब उनके साथ हुई घटना का केस दर्ज नहीं हो रहा है तो आम महिला का क्या हाल होता होगा।इधर पूछे जाने पर महिला थानेदार कुमारी अंचला ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।