बिहार शरीफ में बनेगा 3.89 करोड़ का पार्क:देवीसराय से कारगिल चौक तक होगा सौंदर्यीकरण, काम शुरू करने के लिए 1.20 करोड़ जारी
बिहार शरीफ में शहरवासियों को जल्द ही एक और खूबसूरत पार्क की सौगात मिलने जा रही है। देवीसराय से कारगिल चौक तक बने फ्लाईओवर के नीचे पर्यटन विभाग की ओर से 3.89 करोड़ की लागत से एक भव्य और अत्याधुनिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। जिसका शिलान्यास सोमवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार ने देवीसराय चौक के पास किया है। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि यह पार्क लगभग 2 किलोमीटर लंबे और 11 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला होगा। जो शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। इसमें घूमने-फिरने और बैठने की बेहतरीन व्यवस्था होगी। इसे एक विशिष्ट लैंडस्केप के रूप में विकसित किया जाएगा। काम शुरू करने के लिए 1.20 करोड़ रुपए की राशि जारी भी कर दी गई है। शहर में बिछ रहा पार्कों का जाल डॉ. सुनील कुमार ने आगे कहा कि शहर में पार्कों की संख्या बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हाल ही में अनुग्रह नारायण पार्क के जीर्णोद्धार के लिए 23 लाख रुपए और अंबेर चिल्ड्रन पार्क के लिए 48 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इसके अलावा, हिरण्य पर्वत का भी 2.68 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस मौके पर वन विभाग के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
