नदी में डूबने से मिठाई कारीगर की मौत:शेखपुरा में शौच के लिए निकला था, 3 बच्चों का था पिता

शेखपुरा के सिरारी थाना क्षेत्र के भदोंस गांव में कौड़ीहारी नदी में डूबने से 32 वर्षीय मिठाई कारीगर कमलेश कुमार की मौत हो गई। वह शौच के लिए नदी किनारे गया था, जहां तटबंध पर पांव फिसलने से पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। मृतक कमलेश कुमार भदोंस गांव निवासी बंगाली राम का मंझला बेटा था। वह शादी-ब्याह और अन्य कार्यक्रमों में मिठाई बनाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद उसके तीन बच्चों, एक बेटा और दो छोटी बेटियां के सिर से पिता का साया उठ गया है। पांव फिसलने से गड्ढे में गिरा मुखिया प्रतिनिधि और जनसुराज के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कमलेश शौच के लिए गांव के दक्षिण दिशा में नदी की ओर गया था। नदी के तटबंध पर पांव फिसलने के कारण वह किनारे खोदे गए पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सहायता से युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर सिरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया। पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार ने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रित परिवार को आपदा राहत कोष से तत्काल सरकारी सहायता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कमलेश की कमाई से ही परिवार का खर्च चलता था, अब उसकी मौत के बाद परिवार का पालन-पोषण मुश्किल हो गया है।

Oct 6, 2025 - 12:52
 0
नदी में डूबने से मिठाई कारीगर की मौत:शेखपुरा में शौच के लिए निकला था, 3 बच्चों का था पिता
शेखपुरा के सिरारी थाना क्षेत्र के भदोंस गांव में कौड़ीहारी नदी में डूबने से 32 वर्षीय मिठाई कारीगर कमलेश कुमार की मौत हो गई। वह शौच के लिए नदी किनारे गया था, जहां तटबंध पर पांव फिसलने से पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। मृतक कमलेश कुमार भदोंस गांव निवासी बंगाली राम का मंझला बेटा था। वह शादी-ब्याह और अन्य कार्यक्रमों में मिठाई बनाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद उसके तीन बच्चों, एक बेटा और दो छोटी बेटियां के सिर से पिता का साया उठ गया है। पांव फिसलने से गड्ढे में गिरा मुखिया प्रतिनिधि और जनसुराज के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कमलेश शौच के लिए गांव के दक्षिण दिशा में नदी की ओर गया था। नदी के तटबंध पर पांव फिसलने के कारण वह किनारे खोदे गए पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सहायता से युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर सिरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया। पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार ने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रित परिवार को आपदा राहत कोष से तत्काल सरकारी सहायता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कमलेश की कमाई से ही परिवार का खर्च चलता था, अब उसकी मौत के बाद परिवार का पालन-पोषण मुश्किल हो गया है।