महिनाथनगर में करंट लगने से छात्र की मौत:पक्का मकान की तराई करते समय हुआ हादसा
बेलदौर प्रखंड के महिनाथनगर गांव में मंगलवार दोपहर ढाई बजे बिजली के करंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय छात्र सूरज कुमार की मौत हो गई। वह महिनाथनगर गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी उमेश शर्मा का पुत्र था। परिजनों के अनुसार, सूरज अपने अर्द्ध-निर्मित पक्के मकान की मोटर पंप से तराई कर रहा था। इसी दौरान उसका हाथ बिजली के नंगे तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। घटना के बाद परिजनों ने उसे तत्काल सहरसा जिले के काशनगर बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बेलदौर पीएचसी ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक सूरज कक्षा आठ का छात्र था। उसके परिवार में दादी धमिया देवी और मां अनिता देवी सहित दो भाई और दो बहन हैं।
