कैमूर में थाने से 50 मीटर दूर ATM से धोखाधड़ी:प्रखंड समन्वयक के खाते से 46,500 रुपए निकाले, पीड़ित बोले-कार्ड फंसने पर कराया था ब्लॉक
कैमूर के भभुआ में सोमवार को साइबर अपराधियों ने एक प्रखंड समन्वयक के एटीएम कार्ड से 46,500 रुपए निकाल लिए। यह घटना भभुआ सदर थाना से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में हुई। जहां पहुंचने पर उन्हें अपना कार्ड मशीन में ही फंसा मिला। कार्ड फंसने के बाद निकाले पैसे पीड़ित दुर्गावती प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार गौतम ने बताया कि 17 अगस्त को वे पैसे निकालने एटीएम गए थे। उन्होंने एटीएम में कार्ड डाला, लेकिन न तो पैसे निकले और न ही कार्ड वापस आया। एटीएम पर लिखे एक नंबर से कॉल करने पर उन्हें एकता चौक जाने को कहा गया। वहां पहुंचने पर कोई बैंक कर्मचारी नहीं मिला। शक होने पर संतोष ने तुरंत कस्टमर केयर से संपर्क कर अपना खाता ब्लॉक करवाया। लेकिन तब तक अपराधी पांच बार में कुल 46,500 रुपए निकाल चुके थे। बाद में जब वे दोबारा एटीएम पहुंचे तो उनका कार्ड मशीन से बाहर था और एक अन्य कार्ड मशीन में फंसा हुआ मिला। जांच में जुटी पुलिस पीड़ित ने भभुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि संतोष कुमार गया जिले के मूल निवासी हैं और वर्तमान में भभुआ के वार्ड नंबर 18 में रहते हैं।
