फुलवरिया में पुश्तैनी जमीन विवाद का मामला:पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस, बोला- यह जमीन मेरे पूर्वजों की

फुलवरिया थाना क्षेत्र के पैकौली नारायण गांव में पूर्वजों की विरासत भूमि को लेकर विवाद गहराने लगा है। गांव के एक किसान की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है. विरोध करने पर मारपीट की नौबत तक आ गई। जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान हसने इमाम ने बताया कि उनके पूर्वजों के नाम से पैकौली नारायण गांव में जमीन है, जिस पर गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग करकट रखकर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। किसान ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी पक्ष मारपीट करने पर उतारू हो गए. हालात बिगड़ते देख किसान ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विवादित स्थल पर चल रहे कब्जे के कार्य को रुकवा दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। पीड़ित हसने इमाम ने शुक्रवार को फुलवरिया थाने में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोध के बावजूद उक्त लोग लगातार दबाव बना रहे हैं और कभी भी जबरन कब्जा करने की कोशिश कर सकते हैं। किसान का कहना है कि यह जमीन उनके पूर्वजों से प्राप्त है, जिसके सभी कागजात उनके पास मौजूद हैं. बावजूद इसके, दबंग किस्म के लोग रंगदारी दिखाकर उनकी पुश्तैनी संपत्ति छीनने पर आमादा हैं. इस संबंध में फुलवारिया थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन गश्ती बढ़ा दी है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो सके।

Oct 10, 2025 - 22:02
 0
फुलवरिया में पुश्तैनी जमीन विवाद का मामला:पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस, बोला- यह जमीन मेरे पूर्वजों की
फुलवरिया थाना क्षेत्र के पैकौली नारायण गांव में पूर्वजों की विरासत भूमि को लेकर विवाद गहराने लगा है। गांव के एक किसान की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है. विरोध करने पर मारपीट की नौबत तक आ गई। जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान हसने इमाम ने बताया कि उनके पूर्वजों के नाम से पैकौली नारायण गांव में जमीन है, जिस पर गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग करकट रखकर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। किसान ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी पक्ष मारपीट करने पर उतारू हो गए. हालात बिगड़ते देख किसान ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विवादित स्थल पर चल रहे कब्जे के कार्य को रुकवा दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। पीड़ित हसने इमाम ने शुक्रवार को फुलवरिया थाने में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोध के बावजूद उक्त लोग लगातार दबाव बना रहे हैं और कभी भी जबरन कब्जा करने की कोशिश कर सकते हैं। किसान का कहना है कि यह जमीन उनके पूर्वजों से प्राप्त है, जिसके सभी कागजात उनके पास मौजूद हैं. बावजूद इसके, दबंग किस्म के लोग रंगदारी दिखाकर उनकी पुश्तैनी संपत्ति छीनने पर आमादा हैं. इस संबंध में फुलवारिया थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन गश्ती बढ़ा दी है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो सके।