बेतिया में स्टेट लेवल गन्ना किसान सेमिनार:मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 7 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

पश्चिम चंपारण में बेतिया स्थित स्थानीय ऑडिटोरियम में सोमवार को राज्यस्तरीय (स्टेट लेवल) गन्ना किसान सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने किया, जबकि अध्यक्षता ईखायुक्त बिहार अनिल कुमार झा ने की। इस अवसर पर सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विभागीय पदाधिकारी, चीनी मिलों के प्रबंधक, गन्ना किसान, वैज्ञानिक और विशेषज्ञ बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के प्रथम चरण का शुभारंभ मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने किया। उन्होंने बताया कि किसान 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि, 'राज्य सरकार किसानों की आर्थिक उन्नति को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।' उन्होंने किसानों से गन्ना यंत्रीकरण योजना का लाभ उठाने और गुड़ उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत व्यापक पैमाने पर खेती करने की अपील की। रीगा चीनी मिल के दोबारा संचालन से किसानों में उत्साह सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि रीगा चीनी मिल के दोबारा संचालन से किसानों में उत्साह है। उन्होंने किसानों से नई तकनीक अपनाकर गन्ने की खेती को बढ़ावा देने और पूसा ईख अनुसंधान संस्थान की मदद से अनुसंधान पर विशेष बल देने की बात कही। योजना का लाभ लेने के लिए किया प्रोत्साहित ईखायुक्त अनिल कुमार झा ने किसानों को अधिक से अधिक बसंतकालीन गन्ना बुवाई करने, प्रमाणित बीज प्रत्यक्षण और बड चिप योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विभाग की सभी योजनाएँ केन केयर पोर्टल के माध्यम से पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन उपलब्ध हैं। संयुक्त ईखायुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना और गन्ना यंत्रीकरण योजना के विभिन्न घटकों और अनुदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। सेमिनार के दौरान पूसा (समस्तीपुर) के वैज्ञानिक डॉ. सी.के. झा, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. विनय कुमार सिंह ने किसानों को फसल विविधिकरण, रोग और कीट प्रबंधन के विषय में प्रशिक्षित किया।

Sep 15, 2025 - 20:18
 0
बेतिया में स्टेट लेवल गन्ना किसान सेमिनार:मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 7 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई
पश्चिम चंपारण में बेतिया स्थित स्थानीय ऑडिटोरियम में सोमवार को राज्यस्तरीय (स्टेट लेवल) गन्ना किसान सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने किया, जबकि अध्यक्षता ईखायुक्त बिहार अनिल कुमार झा ने की। इस अवसर पर सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विभागीय पदाधिकारी, चीनी मिलों के प्रबंधक, गन्ना किसान, वैज्ञानिक और विशेषज्ञ बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के प्रथम चरण का शुभारंभ मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने किया। उन्होंने बताया कि किसान 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि, 'राज्य सरकार किसानों की आर्थिक उन्नति को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।' उन्होंने किसानों से गन्ना यंत्रीकरण योजना का लाभ उठाने और गुड़ उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत व्यापक पैमाने पर खेती करने की अपील की। रीगा चीनी मिल के दोबारा संचालन से किसानों में उत्साह सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि रीगा चीनी मिल के दोबारा संचालन से किसानों में उत्साह है। उन्होंने किसानों से नई तकनीक अपनाकर गन्ने की खेती को बढ़ावा देने और पूसा ईख अनुसंधान संस्थान की मदद से अनुसंधान पर विशेष बल देने की बात कही। योजना का लाभ लेने के लिए किया प्रोत्साहित ईखायुक्त अनिल कुमार झा ने किसानों को अधिक से अधिक बसंतकालीन गन्ना बुवाई करने, प्रमाणित बीज प्रत्यक्षण और बड चिप योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विभाग की सभी योजनाएँ केन केयर पोर्टल के माध्यम से पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन उपलब्ध हैं। संयुक्त ईखायुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना और गन्ना यंत्रीकरण योजना के विभिन्न घटकों और अनुदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। सेमिनार के दौरान पूसा (समस्तीपुर) के वैज्ञानिक डॉ. सी.के. झा, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. विनय कुमार सिंह ने किसानों को फसल विविधिकरण, रोग और कीट प्रबंधन के विषय में प्रशिक्षित किया।