फरीदाबाद में तेज रफ्तार बस मैट्रो पिलर से टकराई:दो वाहनों को टक्कर मारते बची, बस काटकर ड्राइवर को निकाला, एक दुकानदार भी घायल
फरीदाबाद के वाईएमसीए कॉलेज कट पर रविवार दोपहर करीब ढाई बजे एक प्राइवेट बस मेट्रो के पिलर से टकरा गई। बस का अगला हिस्सा पिलर में धंस गया। इसमें बस चालक फंस गया। पुलिस ने हाइड्रा के हिस्से को काटकर घायल चालक को निकाला। हादसे में एक रेहड़ीचालक भी घायल हो गया। हादसे का कारण तेज रफ्तार और ड्राइवर के नशे में होना माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल कैलाश के अनुसार, ड्राइवर तेज रफ्तार में लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। बताया जा रहा है कि घटना स्थल से करीब 300 मीटर पहले ही उसने एक कार और बाइक सवार को टक्कर मारते मारते बचा था। फिर भी तेज रफ्तार में चलाता रहा। पहले दीवार से टकराई फिर पिलर से बस वाईएमसीए कॉलेज कट पर पहुंची, पहले उसने सड़क किनारे यूटर्न लेने वाली दीवार से टक्कर मारी और फिर सीधे उल्टे हाथ पर बने मेट्रो के पिलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर साइड का हिस्सा पिलर में दब गया और चालक वहीं फंस गया। मौके पर पहुंची सेक्टर-7 पुलिस चौकी टीम ने हाइड्रा क्रेन की मदद से बस के हिस्से को हटवाकर ड्राइवर को बाहर निकाला। पुलिस इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं और उसके पैर में फैक्चर हुआ है। उसे तुरंत सेक्टर-8 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की चपेट में आया रेहड़ी चालक मेट्रो पिलर के पास छोले-कुलचे की रेहड़ी लगाने वाला भूदेव नाम का व्यक्ति भी बस की चपेट में आ गया। बस के पिलर से टकराने के दौरान उसका ठेला पलट गया और वह घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक के नशे में होने की आशंका पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि में हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही और नशे की हालत में वाहन चलाना माना जा रहा है। बस के मालिक को सूचना दे दी गई है, लेकिन फिलहाल उसने फोन रिसीव नहीं किया है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
