समालखा में ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत:मोटरसाइकिल पर खेत में जा रहा था, सड़क पर बेसुध मिला

पानीपत जिले के समालखा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नामुंडा गांव के पास दिल्ली पैरलल नहर के पुल पर एक ट्रक और बाइक की टक्कर में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नारायणा के आकाश छौक्कर के रूप में हुई है। हादसा सुबह साढ़े आठ बजे के करीब हुआ। मृतक के पिता विक्रम सिंह उर्फ विनोद ने पुलिस को बताया कि आकाश सुबह आठ बजे बाइक से खेत जा रहा था। कुछ देर बाद उन्हें हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर आकाश सड़क पर बेसुध पड़ा मिला। हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक ड्राइवर पर केस दर्ज, जांच जारी पुलिस ने शव को पानीपत के शवगृह में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है।

Sep 9, 2025 - 19:54
 0
समालखा में ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत:मोटरसाइकिल पर खेत में जा रहा था, सड़क पर बेसुध मिला
पानीपत जिले के समालखा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नामुंडा गांव के पास दिल्ली पैरलल नहर के पुल पर एक ट्रक और बाइक की टक्कर में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नारायणा के आकाश छौक्कर के रूप में हुई है। हादसा सुबह साढ़े आठ बजे के करीब हुआ। मृतक के पिता विक्रम सिंह उर्फ विनोद ने पुलिस को बताया कि आकाश सुबह आठ बजे बाइक से खेत जा रहा था। कुछ देर बाद उन्हें हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर आकाश सड़क पर बेसुध पड़ा मिला। हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक ड्राइवर पर केस दर्ज, जांच जारी पुलिस ने शव को पानीपत के शवगृह में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है।