फतेहाबाद में RSS पथ संचलन में पहली बार दिखे दुड़ाराम:BJP जिलाध्यक्ष के पीछे-पीछे चले; खाकी पेंट और सफेद शर्ट पहने नजर आए
फतेहाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से रविवार शाम को संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन किया गया। पूर्व सीएम स्व.भजनलाल के भतीजे और पूर्व विधायक दुड़ाराम पहली बार पथ संचलन में नजर आए। वह खाकी पेंट और सफेद शर्ट पहनकर बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा के पीछे-पीछे चले। माधव उपनगर का पथ संचलन बतरा कॉलोनी स्थित पार्क से शुरू हुआ। यहां शस्त्र पूजन भी किया गया। पथ संचलन में 200 से अधिक स्वयंसेवक शामिल रहे। बैंड के साथ हाथों में लाठी लेकर दो लाइनों में स्वयंसेवक चले। बतरा कॉलोनी से पुराना बस स्टैंड, लालबत्ती चौक, बीघड़ चौक तक पथ संचलन जीटी रोड पर निकला। आरएसएस कार्यकर्ताओं के निकलने तक ट्रैफिक व्यवस्था को भी स्वयंसेवकों ने ही संभाला। बीघड़ चौक से मुडनें के बाद स्वयंसेवक भट्टू रोड होते हुए वापस बतरा कॉलोनी के पार्क में ही पहुंचे। यहां पथ संचलन कार्यक्रम का समापन हुआ। 2019 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे दुड़ाराम गौरतलब है कि दुड़ाराम साल 2019 के विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें बीजेपी ने दो बार फतेहाबाद से टिकट दी। साल 2019 में वह जीतकर विधायक बने, जबकि साल 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी बलवान सिंह से हार गए थे। बीजेपी के इन प्रमुख नेताओं ने लिया भाग पथ संचलन में पूर्व विधायक दुड़ाराम, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुभाष खिचड़, जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी कंवल चौधरी सहित कई बीजेपी नेता भी शामिल रहे। मुख्य वक्ता विकास लालवास ने स्वयंसेवकों को आरएसएस के इतिहास, कार्यों व पद्धतियों के बारे में जानकारी दी। जानिए कब हुई थी आरएसएस की स्थापना मुख्य वक्ता विकास लालवास ने अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 100 साल पहले विजयादशमी के दिन साल 1925 में महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुई थी। इस समय संघ संसार का सबसे बड़ा संगठन है, जिसके लाखों सदस्य हैं। संघ का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र भावना से ओत प्रोत है। हर कार्यकर्ता का जीवन राष्ट्र को समर्पित है। संघ द्वारा अभी तक वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, भारत विकास परिषद, विश्व हिंदू परिषद जैसे कई संगठनों का निर्माण किया गया है। जो समाज में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। फतेहाबाद में आरएसएस की 11 इकाइयां कार्यक्रम में बताया गया कि फतेहाबाद में संघ की 11 इकाइयां है। सभी में पंथ संचलन हुआ है। यह पंथ संचलन 2 से 5 अक्टूबर तक हुआ है। फतेहाबाद का यह अंतिम कार्यक्रम रहा। इसके बाद गृह संपर्क कार्यक्रम, प्रमुख नागरिक प्रकोष्ठ, सामाजिक सद्भावना बैठक, युवा केंद्रित बैठकों के कार्यक्रम चलेंगे।
फतेहाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से रविवार शाम को संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन किया गया। पूर्व सीएम स्व.भजनलाल के भतीजे और पूर्व विधायक दुड़ाराम पहली बार पथ संचलन में नजर आए। वह खाकी पेंट और सफेद शर्ट पहनकर बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा के पीछे-पीछे चले। माधव उपनगर का पथ संचलन बतरा कॉलोनी स्थित पार्क से शुरू हुआ। यहां शस्त्र पूजन भी किया गया। पथ संचलन में 200 से अधिक स्वयंसेवक शामिल रहे। बैंड के साथ हाथों में लाठी लेकर दो लाइनों में स्वयंसेवक चले। बतरा कॉलोनी से पुराना बस स्टैंड, लालबत्ती चौक, बीघड़ चौक तक पथ संचलन जीटी रोड पर निकला। आरएसएस कार्यकर्ताओं के निकलने तक ट्रैफिक व्यवस्था को भी स्वयंसेवकों ने ही संभाला। बीघड़ चौक से मुडनें के बाद स्वयंसेवक भट्टू रोड होते हुए वापस बतरा कॉलोनी के पार्क में ही पहुंचे। यहां पथ संचलन कार्यक्रम का समापन हुआ। 2019 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे दुड़ाराम गौरतलब है कि दुड़ाराम साल 2019 के विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें बीजेपी ने दो बार फतेहाबाद से टिकट दी। साल 2019 में वह जीतकर विधायक बने, जबकि साल 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी बलवान सिंह से हार गए थे। बीजेपी के इन प्रमुख नेताओं ने लिया भाग पथ संचलन में पूर्व विधायक दुड़ाराम, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुभाष खिचड़, जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी कंवल चौधरी सहित कई बीजेपी नेता भी शामिल रहे। मुख्य वक्ता विकास लालवास ने स्वयंसेवकों को आरएसएस के इतिहास, कार्यों व पद्धतियों के बारे में जानकारी दी। जानिए कब हुई थी आरएसएस की स्थापना मुख्य वक्ता विकास लालवास ने अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 100 साल पहले विजयादशमी के दिन साल 1925 में महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुई थी। इस समय संघ संसार का सबसे बड़ा संगठन है, जिसके लाखों सदस्य हैं। संघ का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र भावना से ओत प्रोत है। हर कार्यकर्ता का जीवन राष्ट्र को समर्पित है। संघ द्वारा अभी तक वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, भारत विकास परिषद, विश्व हिंदू परिषद जैसे कई संगठनों का निर्माण किया गया है। जो समाज में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। फतेहाबाद में आरएसएस की 11 इकाइयां कार्यक्रम में बताया गया कि फतेहाबाद में संघ की 11 इकाइयां है। सभी में पंथ संचलन हुआ है। यह पंथ संचलन 2 से 5 अक्टूबर तक हुआ है। फतेहाबाद का यह अंतिम कार्यक्रम रहा। इसके बाद गृह संपर्क कार्यक्रम, प्रमुख नागरिक प्रकोष्ठ, सामाजिक सद्भावना बैठक, युवा केंद्रित बैठकों के कार्यक्रम चलेंगे।