पंचकूला माता मनसा देवी परिसर के बाहर तोड़े मार्किंग पोल:​​​​​​​पौने 4 एकड़ जमीन पर बसी हैं करीब 612 झुग्गियां, हटाना हुआ मुश्किल

हरियाणा के पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर परिसर के बाहर झुग्गियां हटाने के लिए मार्क किए गए एरिया में पोल तोड़ दिए गए हैं। नगर निगम के द्वारा अपनी 3 एकड़ 6 मरला जमीन पर 11 सितंबर को ही पोल गाड़े गए थे। जिसको लेकर नगर निगम अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करवाई है। पंचकूला माता मनसा देवी मंदिर परिसर के बाहर नवरात्र में 22 सितंबर से मेला शुरू होना है। मंदिर परिसर के बाहर करीब 612 झुग्गी के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कत आ सकती है। जिसके कारण 3 विभागों की संयुक्त टीम ने 11 सितंबर को मार्किंग करने के लिए पहुंचे थे और 3 एकड़ 6 मरला जमीन पर मार्किंग कर पोल गाड़ कर गए थे। झुग्गी वालों को भी कहा गया था कि उन्हें शिफ्टिंग के लिए इन्हें 100 वर्ग फुट की जगह दी जाएगी। जिसको लेकर टोकन देते हुए उनकी झुग्गी के साथ फोटो भी ली गई थी। CM दे चुके निर्देश सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में मंदिर परिसर की सुंदरता और भव्यता बनाये रखने के लिए मंदिर परिसर को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि मेले के दौरान किसी को भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। जिसके बाद माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के प्रशासक और पंचकूला DC सतपाल शर्मा ने 10 सितंबर को अधिकारियों की बैठक ली। पहले हो चुकी पत्थरबाजी झुग्गी शिफ्टिंग को लेकर पंचकूला में HSVP, नगर निगम और पुलिस विभाग की कार्रवाई शुरू हो गई है। शिफ्टिंग के दौरान साल 2014 में पत्थरबाजी हुई थी और 10 से अधिक कर्मचारी घायल हुए थे। शुक्रवार को भी मार्किंग के दौरान झुग्गी वालों ने हंगामा कर दिया था। जिसके बाद उन्हें समझा कर शांत करवाया गया। चल रही है जांच : ASI संजीव मनसा देवी थाना के जांच अधिकारी ASI संजीव ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों की ओर से मार्किंग पोल तोड़े जाने के शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया गया। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही पोल तोड़ने वालों को ट्रैस कर लिया जाएगा।

Sep 16, 2025 - 10:47
 0
पंचकूला माता मनसा देवी परिसर के बाहर तोड़े मार्किंग पोल:​​​​​​​पौने 4 एकड़ जमीन पर बसी हैं करीब 612 झुग्गियां, हटाना हुआ मुश्किल
हरियाणा के पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर परिसर के बाहर झुग्गियां हटाने के लिए मार्क किए गए एरिया में पोल तोड़ दिए गए हैं। नगर निगम के द्वारा अपनी 3 एकड़ 6 मरला जमीन पर 11 सितंबर को ही पोल गाड़े गए थे। जिसको लेकर नगर निगम अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करवाई है। पंचकूला माता मनसा देवी मंदिर परिसर के बाहर नवरात्र में 22 सितंबर से मेला शुरू होना है। मंदिर परिसर के बाहर करीब 612 झुग्गी के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कत आ सकती है। जिसके कारण 3 विभागों की संयुक्त टीम ने 11 सितंबर को मार्किंग करने के लिए पहुंचे थे और 3 एकड़ 6 मरला जमीन पर मार्किंग कर पोल गाड़ कर गए थे। झुग्गी वालों को भी कहा गया था कि उन्हें शिफ्टिंग के लिए इन्हें 100 वर्ग फुट की जगह दी जाएगी। जिसको लेकर टोकन देते हुए उनकी झुग्गी के साथ फोटो भी ली गई थी। CM दे चुके निर्देश सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में मंदिर परिसर की सुंदरता और भव्यता बनाये रखने के लिए मंदिर परिसर को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि मेले के दौरान किसी को भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। जिसके बाद माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के प्रशासक और पंचकूला DC सतपाल शर्मा ने 10 सितंबर को अधिकारियों की बैठक ली। पहले हो चुकी पत्थरबाजी झुग्गी शिफ्टिंग को लेकर पंचकूला में HSVP, नगर निगम और पुलिस विभाग की कार्रवाई शुरू हो गई है। शिफ्टिंग के दौरान साल 2014 में पत्थरबाजी हुई थी और 10 से अधिक कर्मचारी घायल हुए थे। शुक्रवार को भी मार्किंग के दौरान झुग्गी वालों ने हंगामा कर दिया था। जिसके बाद उन्हें समझा कर शांत करवाया गया। चल रही है जांच : ASI संजीव मनसा देवी थाना के जांच अधिकारी ASI संजीव ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों की ओर से मार्किंग पोल तोड़े जाने के शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया गया। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही पोल तोड़ने वालों को ट्रैस कर लिया जाएगा।