नूंह में SHO और हवलदार सस्पेंड:लड़की पर हमले की शिकायत में बरती थी लापरवाही, SP ने की कार्रवाई

हरियाणा के नूंह में एसएचओ और हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है, जिसकी जानकारी गुरुवार को एसपी ने दी। इससे दो दिन पहले जहां कार्रवाई करने में देरी करने के मामले में पुन्हाना शहर थाना प्रभारी संजीव कुमार को हटाया गया था। वहीं अब गांव आटा बरोटा में एक लड़की की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर रोजकामेव थाना के SHO अमन बेनीवाल और हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही फिरोजपुर झिरका थाना के तत्कालीन SHO के खिलाफ अवैध वसूली का केस दर्ज हुआ है। एसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जहां नूंह पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों की माने तो एसपी की सख्ती का चाबुक अन्य पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी चल सकता है। नाबालिग लड़की पर हमले के बाद एक्शन जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि बीते 12 जुलाई को आटा बरोटा गांव के समीप रोड पर एक नाबालिग लड़की दो छोटे बच्चों के साथ पड़ोस से अपनी स्कूटी पर दूध लेकर आ रही थी, उसी वक्त आटा बरोटा सड़क पर दो बाइक सवार मनचलों ने नाबालिग लड़की की स्कूटी के आगे पीछे अपनी बाइक को घुमाया, तो किशोरी द्वारा उन्हें बाइक ठीक से चलाने की बात कही। इस पर मनचलों ने स्कूटी पर सवार लड़की के मुंह पर अपने हाथ में ली हुई शराब की बोतल मार दी, जिससे किशोरी अपनी स्कूटी से नीचे गिर गई और बुरी तरह घायल हो गई। घायल होने के बाद किशोरी को उसके परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया और उसके बाद रोजका मेव थाना में शिकायत दी, लेकिन तीन दिन बाद भी किशोरी की शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। किशोरी के परिजनों ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात कही तो मीडिया में खबर छपने और मामला गंभीर होने पर पुलिस ने तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में एसपी राजेश कुमार ने दो डीएसपी सहित 6 पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की जांच पड़ताल शुरू कर दी और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा था- लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी एसपी राजेश कुमार ने एक हफ्ते पहले ही कहा था कि इस मामले में जिन अधिकारियों की लापरवाही बरती गई है। उनके खिलाफ जांच कमेटी बैठाई गई है। जांच पूरी होने पर उन अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पर पुलिस की जांच पूरी होने पर एसपी राजेश कुमार ने रोजका मेव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमन बेनीवाल और हवलदार अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं इस दौरान एसपी राजेश कुमार ने कहा कि अगर इस तरह के मामलों में किसी भी थाना प्रभारी या चौकी प्रभारी द्वारा कार्रवाई करने में देरी की जाएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में ली जाएगी।

Jul 31, 2025 - 22:06
 0
नूंह में SHO और हवलदार सस्पेंड:लड़की पर हमले की शिकायत में बरती थी लापरवाही, SP ने की कार्रवाई
हरियाणा के नूंह में एसएचओ और हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है, जिसकी जानकारी गुरुवार को एसपी ने दी। इससे दो दिन पहले जहां कार्रवाई करने में देरी करने के मामले में पुन्हाना शहर थाना प्रभारी संजीव कुमार को हटाया गया था। वहीं अब गांव आटा बरोटा में एक लड़की की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर रोजकामेव थाना के SHO अमन बेनीवाल और हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही फिरोजपुर झिरका थाना के तत्कालीन SHO के खिलाफ अवैध वसूली का केस दर्ज हुआ है। एसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जहां नूंह पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों की माने तो एसपी की सख्ती का चाबुक अन्य पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी चल सकता है। नाबालिग लड़की पर हमले के बाद एक्शन जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि बीते 12 जुलाई को आटा बरोटा गांव के समीप रोड पर एक नाबालिग लड़की दो छोटे बच्चों के साथ पड़ोस से अपनी स्कूटी पर दूध लेकर आ रही थी, उसी वक्त आटा बरोटा सड़क पर दो बाइक सवार मनचलों ने नाबालिग लड़की की स्कूटी के आगे पीछे अपनी बाइक को घुमाया, तो किशोरी द्वारा उन्हें बाइक ठीक से चलाने की बात कही। इस पर मनचलों ने स्कूटी पर सवार लड़की के मुंह पर अपने हाथ में ली हुई शराब की बोतल मार दी, जिससे किशोरी अपनी स्कूटी से नीचे गिर गई और बुरी तरह घायल हो गई। घायल होने के बाद किशोरी को उसके परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया और उसके बाद रोजका मेव थाना में शिकायत दी, लेकिन तीन दिन बाद भी किशोरी की शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। किशोरी के परिजनों ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात कही तो मीडिया में खबर छपने और मामला गंभीर होने पर पुलिस ने तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में एसपी राजेश कुमार ने दो डीएसपी सहित 6 पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की जांच पड़ताल शुरू कर दी और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा था- लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी एसपी राजेश कुमार ने एक हफ्ते पहले ही कहा था कि इस मामले में जिन अधिकारियों की लापरवाही बरती गई है। उनके खिलाफ जांच कमेटी बैठाई गई है। जांच पूरी होने पर उन अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पर पुलिस की जांच पूरी होने पर एसपी राजेश कुमार ने रोजका मेव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमन बेनीवाल और हवलदार अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं इस दौरान एसपी राजेश कुमार ने कहा कि अगर इस तरह के मामलों में किसी भी थाना प्रभारी या चौकी प्रभारी द्वारा कार्रवाई करने में देरी की जाएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में ली जाएगी।