पलवल में वकील से 10 लाख रुपए की साइबर ठगी:ऑनलाइन ट्रेडिंग का ऑफर दिया, टैक्स नहीं देने पर धमकी, जांच जारी
पलवल में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष से 10 लाख रुपए की साइबर ठगी हुई है। साइबर ठगों ने मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर वकील को अपना शिकार बनाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हुड्डा सेक्टर-दो निवासी वकील विक्रम वशिष्ठ ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 सितंबर को उन्हें एक व्हाट्सएप नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम अन्या पटेल बताया और उन्हें शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का ऑफर दिया। 10 लाख रुपए किए ट्रांसफर शुरुआत में मना करने के बावजूद, अन्या पटेल ने लगातार संपर्क बनाए रखा और बातचीत के जरिए विश्वास जीता। महिला ने उन्हें एक वेबसाइट पर खाता खुलवाया। 4 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच, वकील ने अलग-अलग किश्तों में लगभग 10 लाख रुपए स्टार एंटरप्राइजेज के खाते में ट्रांसफर किए। टैक्स मना करने पर मिली धमकी पैसे भेजने के बाद, महिला ने दावा किया कि उनका निवेश 9 लाख 40 हजार रुपए हो गया है। इस राशि को खाते में भेजने से पहले 2 लाख 17 हजार 473 रुपए का टैक्स चुकाना होगा। जब विक्रम वशिष्ठ ने टैक्स देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़ित वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि विक्रम वशिष्ठ की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ठगी में इस्तेमाल हुए खातों की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
