झालावाड़ में पाकिस्तानी झंडे वाले बिस्किट जब्त:दुकानों पर 14 अगस्त लिखे गुब्बारे भी मिले, व्यापारी की तलाश में MP के आलोट पहुंची पुलिस
झालावाड़ के गंगधार उपखंड के उन्हेल नागेश्वर में पुलिस ने एक दुकान से पाकिस्तानी झंडे वाले बिस्किट जब्त किए हैं। यह मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय व्यक्ति ने बच्चों के लिए बिस्किट खरीदे और घर ले जाने पर गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडा और '14 अगस्त जश्न-ए-आजादी' लिखा पाया। सूचना मिलते ही पुलिस ने संबंधित दुकानदार का पूरा सामान जब्त कर लिया। पुलिस टीम अब बिस्किट और गुब्बारे सप्लाई करने वाले व्यापारी की तलाश में मध्य प्रदेश के आलोट पहुंची है। हेड कॉन्स्टेबल गोवर्धन ने बताया कि टीम आलोट में कार्रवाई कर रही है और सप्लायर के पकड़े जाने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी। इस घटना के सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने भी अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है। वे इस तरह के उत्पादों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
