टोंक में नाबालिग मामले को लेकर ABVP का प्रदर्शन:जबरन निकाह के लिए धमकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शहर में गत दिनों नाबालिग लड़कियों से अभद्रता करने उन्हें धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की धमकी देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही, कलेक्टर से मुलाकात की और ज्ञापन देकर बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोचिंग से लौट रही नाबालिग को धमकाया था एबीवीपी के सांगानेर विभाग संयोजक अजय डोई ने बताया कि 26 सितंबर को नाबालिग कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही थी। उस समय रास्ते में असामाजिक तत्व उसे रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ की। धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की धमकी दी। बात नहीं मानने पर तेजाब फेंककर चेहरा खराब करने की धमकी दी। उसके बाद वह भागकर वापस कोचिंग गई और निदेशक को आपबीती बताई। इसी दौरान 20-25 लड़के कोचिंग में आए और कोचिंग निदेशक के साथ मारपीट की। कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन उसके बाद से आए दिन हिंदू संगठनों के लोग धरना, प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज शाम को करीब 4 बजे एबीवीपी के सांगानेर विभाग संयोजक अजय डोई के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। फिर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम उनके पीए को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद कलेक्टर कल्पना अग्रवाल भी ऑफिस आ गई तो कार्यकर्ताओं ने उनसे भी मुलाकात की। इस दौरान अजय डोई के अलावा जिला संयोजक अनुराग चौधरी, प्रांत कार्य समिति सदस्य किरण शर्मा, नगर मंत्री पुनीत महावर, इकाई सचिव संदीप मोजीवाल, कुणाल मोजीवाल, विक्की वर्मा, आर्यन लखेरा, राहुल, भारत मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sep 30, 2025 - 19:32
 0
टोंक में नाबालिग मामले को लेकर ABVP का प्रदर्शन:जबरन निकाह के लिए धमकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शहर में गत दिनों नाबालिग लड़कियों से अभद्रता करने उन्हें धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की धमकी देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही, कलेक्टर से मुलाकात की और ज्ञापन देकर बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोचिंग से लौट रही नाबालिग को धमकाया था एबीवीपी के सांगानेर विभाग संयोजक अजय डोई ने बताया कि 26 सितंबर को नाबालिग कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही थी। उस समय रास्ते में असामाजिक तत्व उसे रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ की। धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की धमकी दी। बात नहीं मानने पर तेजाब फेंककर चेहरा खराब करने की धमकी दी। उसके बाद वह भागकर वापस कोचिंग गई और निदेशक को आपबीती बताई। इसी दौरान 20-25 लड़के कोचिंग में आए और कोचिंग निदेशक के साथ मारपीट की। कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन उसके बाद से आए दिन हिंदू संगठनों के लोग धरना, प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज शाम को करीब 4 बजे एबीवीपी के सांगानेर विभाग संयोजक अजय डोई के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। फिर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम उनके पीए को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद कलेक्टर कल्पना अग्रवाल भी ऑफिस आ गई तो कार्यकर्ताओं ने उनसे भी मुलाकात की। इस दौरान अजय डोई के अलावा जिला संयोजक अनुराग चौधरी, प्रांत कार्य समिति सदस्य किरण शर्मा, नगर मंत्री पुनीत महावर, इकाई सचिव संदीप मोजीवाल, कुणाल मोजीवाल, विक्की वर्मा, आर्यन लखेरा, राहुल, भारत मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।