जालोर में 3 नाबालिग दोस्त नाड़ी में डूबे:घर से 500 मीटर दूर नहाने आए थे, 1 गहराई में उतरा तो दो बचाने गए थे
घर से 500 मीटर दूर नाड़ी में डूबने से 3 नाबालिग दोस्तों की मौत हो गई। इनमें से एक गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा तो अन्य 2 उसे बचाने की कोशिश में डूब गए। डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों के शवों को नाड़ी से बाहर निकाला गया। ग्रामीण मटमैले पानी में बच्चों को डेढ़ घंटे तक तलाशा, जैसे-जैसे बच्चे मिलते जाते वे हाथ पकड़ कर उन्हें बाहर लाते जा रहे थे। मामला जालोर के बागरा थाना क्षेत्र के बीबलसर गांव के किबली नाड़ी का सोमवार शाम 4 बजे का है। जालोर तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित ने बताया- बिबलसर निवासी रोहित कुमार (12) पुत्र राजूराम बागरी, दशरथ (15) पुत्र छोगाराम प्रजापत, डकातरा हाल निवासी बिबलसर कुलदीप (14) पुत्र पारसमल प्रजापत की नाड़ी में डूबने से मौत हो गई। तीनों आपस में दोस्त थे राजपुरोहित ने बताया कि तीनों दोस्त थे और आसपास ही रहते थे। बिबलसर गांव से 500 मीटर दूर किबली नाड़ी में नहाने आए थे। नहाते समय एक बच्चा गहराई में चला गया। ऐसे में, उसे डूबता देख अन्य दोनों भी गहराई में चले गए। ऐसे में, तीनों की ही मौत हो गई। तस्वीरों में देखें हादसे के बाद का माहौल... ग्रामीणों की मदद से निकाले शव बच्चों के डूबने की सूचना पर बागरा थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग, सियाणा चौकी प्रभारी मांगीलाल व तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां ग्रामीणों के सहयोग से डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद करीब 5.30 बजे तीनों शव को बाहर निकाल लिया। इसके बाद सियाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। इधर, तीनों की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घर से 500 मीटर दूर नाड़ी में डूबने से 3 नाबालिग दोस्तों की मौत हो गई। इनमें से एक गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा तो अन्य 2 उसे बचाने की कोशिश में डूब गए। डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों के शवों को नाड़ी से बाहर निकाला गया। ग्रामीण मटमैले पानी में बच्चों को डेढ़ घंटे तक तलाशा, जैसे-जैसे बच्चे मिलते जाते वे हाथ पकड़ कर उन्हें बाहर लाते जा रहे थे। मामला जालोर के बागरा थाना क्षेत्र के बीबलसर गांव के किबली नाड़ी का सोमवार शाम 4 बजे का है। जालोर तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित ने बताया- बिबलसर निवासी रोहित कुमार (12) पुत्र राजूराम बागरी, दशरथ (15) पुत्र छोगाराम प्रजापत, डकातरा हाल निवासी बिबलसर कुलदीप (14) पुत्र पारसमल प्रजापत की नाड़ी में डूबने से मौत हो गई। तीनों आपस में दोस्त थे राजपुरोहित ने बताया कि तीनों दोस्त थे और आसपास ही रहते थे। बिबलसर गांव से 500 मीटर दूर किबली नाड़ी में नहाने आए थे। नहाते समय एक बच्चा गहराई में चला गया। ऐसे में, उसे डूबता देख अन्य दोनों भी गहराई में चले गए। ऐसे में, तीनों की ही मौत हो गई। तस्वीरों में देखें हादसे के बाद का माहौल... ग्रामीणों की मदद से निकाले शव बच्चों के डूबने की सूचना पर बागरा थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग, सियाणा चौकी प्रभारी मांगीलाल व तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां ग्रामीणों के सहयोग से डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद करीब 5.30 बजे तीनों शव को बाहर निकाल लिया। इसके बाद सियाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। इधर, तीनों की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।