जिलास्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मयंक और एकता रहे प्रथम:अंडर 17 में बॉयज में भविष्य और गर्ल्स में सोनम ने हासिल की फर्स्ट रैंक

जोधपुर में 69वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भदवासिया में हुआ। इसमें इंडियन राउंड बालक व बालिका वर्ग 19 वर्ष में प्रथम मयंक शर्मा ,द्वितीय यश शर्मा व तृतीय राजेंद्र परिहार तथा बालिका वर्ग में प्रथम एकता वैष्णव व द्वितीय खुशी रही रिकर्व व में कंपाउंड राउंड में दुर्गेश्वरी राठौर यश सैनी दोनों अपने वर्ग में प्रथम रहे। वहीं ,17 वर्ष इंडियन बालक व बालिका वर्ग में सोनम बोहरा प्रथम, भाविका जांगिड़ द्वितीय तथा तनवी शर्मा तृतीय रही। रिकर्व राउंड में भविष्य वैष्णव प्रथम , मोहित वैष्णव द्वितीय व तृतीय स्थान भानु प्रताप का रहा । बालिका रिकर्व में समृद्धि परिहार प्रथम, यशिका परिहार द्वितीय व तृतीय स्थान पर ऐश्वर्या पवार रही। 17 वर्ष कंपाउंड बालक में प्रथम आदित्य भाटी, द्वितीय मेहुल गहलोत व कामेस जोशी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका कंपाउंड में महक गहलोत प्रथम, ख्याति पवार द्वितीय स्थान पर रही। खिलाड़ी कभी हारता नहीं विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) महानगर मंत्री अशोक चौधरी ने सभी बच्चों को विजय होने पर हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि खेल में हम या तो जीतते हैं या कुछ सीखते है, खिलाड़ी कभी हारता नहीं है। विद्यालय को और सभी निर्णायकों को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी। प्रतियोगिता के संयोजक व एवं प्रधानाचार्य जगदीश और निदेशक एकलव्य तीरंदाजी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय के स्थानीय व. शारीरिक शिक्षक घनश्याम खींची ने किया।

Sep 18, 2025 - 10:03
 0
जिलास्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मयंक और एकता रहे प्रथम:अंडर 17 में बॉयज में भविष्य और गर्ल्स में सोनम ने हासिल की फर्स्ट रैंक
जोधपुर में 69वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भदवासिया में हुआ। इसमें इंडियन राउंड बालक व बालिका वर्ग 19 वर्ष में प्रथम मयंक शर्मा ,द्वितीय यश शर्मा व तृतीय राजेंद्र परिहार तथा बालिका वर्ग में प्रथम एकता वैष्णव व द्वितीय खुशी रही रिकर्व व में कंपाउंड राउंड में दुर्गेश्वरी राठौर यश सैनी दोनों अपने वर्ग में प्रथम रहे। वहीं ,17 वर्ष इंडियन बालक व बालिका वर्ग में सोनम बोहरा प्रथम, भाविका जांगिड़ द्वितीय तथा तनवी शर्मा तृतीय रही। रिकर्व राउंड में भविष्य वैष्णव प्रथम , मोहित वैष्णव द्वितीय व तृतीय स्थान भानु प्रताप का रहा । बालिका रिकर्व में समृद्धि परिहार प्रथम, यशिका परिहार द्वितीय व तृतीय स्थान पर ऐश्वर्या पवार रही। 17 वर्ष कंपाउंड बालक में प्रथम आदित्य भाटी, द्वितीय मेहुल गहलोत व कामेस जोशी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका कंपाउंड में महक गहलोत प्रथम, ख्याति पवार द्वितीय स्थान पर रही। खिलाड़ी कभी हारता नहीं विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) महानगर मंत्री अशोक चौधरी ने सभी बच्चों को विजय होने पर हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि खेल में हम या तो जीतते हैं या कुछ सीखते है, खिलाड़ी कभी हारता नहीं है। विद्यालय को और सभी निर्णायकों को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी। प्रतियोगिता के संयोजक व एवं प्रधानाचार्य जगदीश और निदेशक एकलव्य तीरंदाजी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय के स्थानीय व. शारीरिक शिक्षक घनश्याम खींची ने किया।