जयपुर में बेटी से छेड़छाड़, विरोध पर पिता की हत्या:बैट से सिर पर किया वार, रिश्तेदार के घर जाकर छिपा
जयपुर में नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक पिता की हत्या कर दी गई। गुस्साए हमलावर ने झगड़ा होने पर बैट से सिर पर वार कर मार डाला। गलता गेट थाना पुलिस ने रिश्तेदार के घर जाकर छिपे आरोपी हमलावर को धर-दबोचा। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया- गलता गेट इलाके के रहने वाले 41 साल के व्यक्ति की हत्या की गई है। वह शराब दुकान से शराब लेकर रात के समय बेचा करता था। मंगलवार रात करीब 10 बजे ट्रांसपोर्ट नगर निवासी जस्सी सरदार उर्फ मद्दी नाम का युवक शराब लेने पहुंचा था। उधार में शराब क्वार्टर मांगने पर उसे मना कर दिया। इस दौरान पड़ोस में खड़ी 12 साल की नाबालिग से आरोपी जस्सी सरदार ने छेड़छाड़ की। पास ही खड़े पिता ने नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करते देखकर उसका विरोध किया। कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ने पर आरोपी जस्सी सरदार वहां से चला गया। कुछ देर बाद बैट लेकर वापस आया। नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने वाले पिता पर गुस्साए हमलावर जस्सी ने बैट से हमला कर दिया। सिर पर बैट से वार से लहूलुहान होकर गिरने पर आरोपी जस्सी वहां से भाग निकला। परिजनों ने गंभीर हालत में घायल को नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे SMS हॉस्पिटल भेज दिया। SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल सूचना पर गलता गेट थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने बुधवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पोक्सो और मर्डर एक्ट में मामला दर्ज कर हमलावर की पहचान शुरू की। पुलिस ने पहचान के बाद देर रात रिश्तेदार के घर छिपे आरोपी जस्सी को दबिश देकर धर-दबोचा।
