121 किलो पंचामृत से हुआ राधा रानी का अभिषेक:गोविंददेवजी में राधाष्टमी पर विशेष अलंकार श्रृंगार, शाम को सजेगी फूल बंगले की झांकी

जयपुर आराध्य श्री गोविंददेवजी मंदिर में रविवार को राधाष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भाद्रपद शुक्ल अष्टमी के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव में हजारों श्रद्धालु सुबह से ही ठाकुरजी और राधारानी के विशेष दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ठाकुर श्रीजी की मंगला झांकी के दर्शन खोले गए। इसके बाद 4:45 बजे ठाकुरानी श्री प्रिया जी (राधारानी) का पंचामृत अभिषेक किया गया। इस दौरान महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने तिथि पूजन किया और पांच वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा वेदपाठ किया गया। राधारानी जी का दूध, दही, घी, बूरा और शहद से अभिषेक किया गया, जिसके बाद महाआरती के दर्शन हुए और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को पंचामृत का निशुल्क वितरण किया गया। ठिकाना मंदिर के साथ श्री गोविंद धाम के अधीनस्थ मंदिरों में भी धूमधाम से राधाष्टमी उत्सव मनाया गया। यहां कुल 121 किलो पंचामृत से अभिषेक हुआ, जिसमें 80 किलो दूध, 25 किलो दही, 10 किलो बूरा, 3 किलो घी और 3 किलो शहद शामिल था। सुबह 7:45 बजे धूप झांकी खोली गई। धूप आरती से पूर्व ठाकुरजी का अधिवास पूजन महंत गोस्वामी महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर ठाकुर श्रीजी को नवीन पीतवर्णी (पीले रंग की) पोशाक और विशेष अलंकार श्रृंगार धारण कराया गया। भोग में पंजीरी, लड्डू और मावा की बर्फी अर्पित की गई, साथ ही छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। श्रृंगार और फूल बंगला झांकी का आकर्षण सुबह 9:30 बजे श्रृंगार झांकी के दर्शन हुए, जिसमें श्रृंगार आरती के बाद भानु उत्सव और बधाई उछाल का आयोजन किया गया। वहीं शाम को ठाकुर श्रीजी की विशेष फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। यह विशेष उत्सव दर्शन झांकी शाम 7 बजे से रात 8:30 बजे तक खुलेगी, जिसमें भक्तों को ठाकुरजी का अनुपम श्रृंगार दर्शन करने का अवसर मिलेगा। मंदिर में सुबह से भजन संकीर्तन के कार्यक्रम राधाष्टमी महोत्सव की श्रृंखला में सुबह अष्टप्रहर नाम संकीर्तन का आयोजन बंगाली महिला मंडली द्वारा किया गया। वहीं संध्या समय श्री गौर गोविंद महिला मंडल संकीर्तन करेगी। देखें राधाष्टमी विशेष तस्वीरें.....

Aug 31, 2025 - 12:49
 0
121 किलो पंचामृत से हुआ राधा रानी का अभिषेक:गोविंददेवजी में राधाष्टमी पर विशेष अलंकार श्रृंगार, शाम को सजेगी फूल बंगले की झांकी
जयपुर आराध्य श्री गोविंददेवजी मंदिर में रविवार को राधाष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भाद्रपद शुक्ल अष्टमी के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव में हजारों श्रद्धालु सुबह से ही ठाकुरजी और राधारानी के विशेष दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ठाकुर श्रीजी की मंगला झांकी के दर्शन खोले गए। इसके बाद 4:45 बजे ठाकुरानी श्री प्रिया जी (राधारानी) का पंचामृत अभिषेक किया गया। इस दौरान महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने तिथि पूजन किया और पांच वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा वेदपाठ किया गया। राधारानी जी का दूध, दही, घी, बूरा और शहद से अभिषेक किया गया, जिसके बाद महाआरती के दर्शन हुए और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को पंचामृत का निशुल्क वितरण किया गया। ठिकाना मंदिर के साथ श्री गोविंद धाम के अधीनस्थ मंदिरों में भी धूमधाम से राधाष्टमी उत्सव मनाया गया। यहां कुल 121 किलो पंचामृत से अभिषेक हुआ, जिसमें 80 किलो दूध, 25 किलो दही, 10 किलो बूरा, 3 किलो घी और 3 किलो शहद शामिल था। सुबह 7:45 बजे धूप झांकी खोली गई। धूप आरती से पूर्व ठाकुरजी का अधिवास पूजन महंत गोस्वामी महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर ठाकुर श्रीजी को नवीन पीतवर्णी (पीले रंग की) पोशाक और विशेष अलंकार श्रृंगार धारण कराया गया। भोग में पंजीरी, लड्डू और मावा की बर्फी अर्पित की गई, साथ ही छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। श्रृंगार और फूल बंगला झांकी का आकर्षण सुबह 9:30 बजे श्रृंगार झांकी के दर्शन हुए, जिसमें श्रृंगार आरती के बाद भानु उत्सव और बधाई उछाल का आयोजन किया गया। वहीं शाम को ठाकुर श्रीजी की विशेष फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। यह विशेष उत्सव दर्शन झांकी शाम 7 बजे से रात 8:30 बजे तक खुलेगी, जिसमें भक्तों को ठाकुरजी का अनुपम श्रृंगार दर्शन करने का अवसर मिलेगा। मंदिर में सुबह से भजन संकीर्तन के कार्यक्रम राधाष्टमी महोत्सव की श्रृंखला में सुबह अष्टप्रहर नाम संकीर्तन का आयोजन बंगाली महिला मंडली द्वारा किया गया। वहीं संध्या समय श्री गौर गोविंद महिला मंडल संकीर्तन करेगी। देखें राधाष्टमी विशेष तस्वीरें.....