WhatsApp का बड़ा अपडेट: स्टेटस पर इमोजी रिएक्शन से एंगेजमेंट होगा सुपरफास्ट!
दुनियाभर में WhatsApp सबसे लोकप्रिय है। यह एक मैसेजिंग एप है, जो आज के समय में जरुरी हिस्सा बन गया है। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। अब कंपनी जल्द ही रिएक्शन स्टीकर नाम का दिलचस्प अपडेट लेकर आ रहा है। अभी इस फीचर्स पर टेस्टिंग चल रही है। इस फीचर्स के आने से यूजर्स स्टेटस अपडेट पर इमोजी के जरिए तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दें सकते हैं। इस प्रकार का फीचर इंस्टाग्राम पर पहले से ही है। इसके आने से इंटरैक्शन को और पर्सनल, फास्ट और मजेदार बनाएगा। यूजर्स खुद ही चुन सकेंगे इमोजीइस फीचर के आने के बाद WhatsApp यूजर्स को इमोजी चुनने की पूरी आजादी है। स्टेटस को पोस्ट करने से पहले ही अपनी भावनाओं के मुताबिक कोई भी इमोजी को चूज कर सकते हैं। फिर आपका स्टेटस अपडेट और ज्यादा एक्सप्रेसिव और यूनिक दिखेंगे।व्यूअर्स देंगे पाएंगे रिएक्शनबता दें कि, जो कोई भी यूजर स्टेटस देखेगा, उसे उस पर लगा रिएक्शन स्टिकर दिखेगा। इस इमोजी पर टैप करते ही रिएक्शन चला जाएगा। आपका यह रिएक्शन पूरी तरह प्राइवेट रहेगा और केवल स्टेटस पोस्ट करने वाला व्यक्ति ही देख पाएगा कि किसने रिएक्ट किया है। वहीं, WhatsApp की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से डेटा सेफ रहेगा। नोटिफिकेशन के जरिए मिलेगा अपडेटकिसी भी यूजर ने आपके स्टेटस पर रिएक्शन दिया है, तो WhatsApp तुरंत नोटिफिकेशन भेजेगा। यह भी दिखेगा कि किसने कौन-सा इमोजी यूज किया है। इसके साथ ही एप के एक्टिविटी शीट में भी सभी रिएक्शन एक जगह देखने का विकल्प होगा। ऐसे में एंगेजमेंट को ट्रैक कर सकते हैं। बता दें कि, इस समय आप WhatsApp में केवल 8 प्रीसेट इमोजी से स्टेटस पर रिएक्ट करने की सुविधा है। इस नए फीचर से केवल एंगेजमेंट बढ़ेगा, बल्कि प्लेटफॉर्म पर कनेक्टिविटी भी और मजबूत होगी।
दुनियाभर में WhatsApp सबसे लोकप्रिय है। यह एक मैसेजिंग एप है, जो आज के समय में जरुरी हिस्सा बन गया है। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। अब कंपनी जल्द ही रिएक्शन स्टीकर नाम का दिलचस्प अपडेट लेकर आ रहा है। अभी इस फीचर्स पर टेस्टिंग चल रही है। इस फीचर्स के आने से यूजर्स स्टेटस अपडेट पर इमोजी के जरिए तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दें सकते हैं। इस प्रकार का फीचर इंस्टाग्राम पर पहले से ही है। इसके आने से इंटरैक्शन को और पर्सनल, फास्ट और मजेदार बनाएगा।
यूजर्स खुद ही चुन सकेंगे इमोजी
इस फीचर के आने के बाद WhatsApp यूजर्स को इमोजी चुनने की पूरी आजादी है। स्टेटस को पोस्ट करने से पहले ही अपनी भावनाओं के मुताबिक कोई भी इमोजी को चूज कर सकते हैं। फिर आपका स्टेटस अपडेट और ज्यादा एक्सप्रेसिव और यूनिक दिखेंगे।
व्यूअर्स देंगे पाएंगे रिएक्शन
बता दें कि, जो कोई भी यूजर स्टेटस देखेगा, उसे उस पर लगा रिएक्शन स्टिकर दिखेगा। इस इमोजी पर टैप करते ही रिएक्शन चला जाएगा। आपका यह रिएक्शन पूरी तरह प्राइवेट रहेगा और केवल स्टेटस पोस्ट करने वाला व्यक्ति ही देख पाएगा कि किसने रिएक्ट किया है। वहीं, WhatsApp की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से डेटा सेफ रहेगा।
नोटिफिकेशन के जरिए मिलेगा अपडेट
किसी भी यूजर ने आपके स्टेटस पर रिएक्शन दिया है, तो WhatsApp तुरंत नोटिफिकेशन भेजेगा। यह भी दिखेगा कि किसने कौन-सा इमोजी यूज किया है। इसके साथ ही एप के एक्टिविटी शीट में भी सभी रिएक्शन एक जगह देखने का विकल्प होगा। ऐसे में एंगेजमेंट को ट्रैक कर सकते हैं। बता दें कि, इस समय आप WhatsApp में केवल 8 प्रीसेट इमोजी से स्टेटस पर रिएक्ट करने की सुविधा है। इस नए फीचर से केवल एंगेजमेंट बढ़ेगा, बल्कि प्लेटफॉर्म पर कनेक्टिविटी भी और मजबूत होगी।



