2479.2 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार:बंगाल से बेगूसराय ले जाई जा रही थी खेप, तिरपाल-बोरे से छिपा कर तस्करी
पूर्णिया के के.नगर थाना की पुलिस ने दो ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की है। तस्कर शराब की इस खेप को पश्चिम बंगाल से लोड कर बेगूसराय ले जा रहे थे, कि तभी पुलिस ने गुप्त सूचना पर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक पर विभिन्न ब्रांडो की 2479.2 लीटर विदेशी शराब लदी थी। पुलिस ने बरामद खेप को जब्त करते हुए मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों तस्कर बेगूसराय के रहने वाले हैं। पकड़े गए तस्करों में राजीव कुमार यादव, सचिन कुमार, विपिन कुमार यादव और अजय कुमार यादव के रूप में हुई है। के.नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कुछ तस्कर शराब की खेप को ट्रक से लेकर गुजरने वाले हैं। मिली सूचना पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। ट्रक समेत तस्करों को दबोचा गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया- सहरसा हाईवे NH-107 पर वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। इसी क्रम में दो ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर तस्कर ट्रक को लेकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस के जवानों ने ट्रक समेत तस्करों को दबोच लिया। पकड़े गए ट्रक की तलाशी शुरू की गई। तलाशी के क्रम में पुलिस ने दोनों ट्रकों से कुल 2479.2 लीटर विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि ये शराब पश्चिम बंगाल से लोड कर बेगूसराय ले जाई जा रही थी। शराब की खेप को इस तरह छिपाया गया था कि पहली नजर में ये सामान से भरा ट्रक लगे। पुलिस ने बताया कि तस्करों ने शराब के कार्टन को प्लास्टिक बोरे और मोटे तिरपाल से ढककर रखा था। बाहर से देखने पर ऐसा लगता था जैसे ट्रक में सामान लदा हो। सभी ने मिलकर ट्रकों को रोकने से लेकर तलाशी और तस्करों की गिरफ्तारी तक ऑपरेशन को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब और दोनों ट्रक जब्त कर लिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी खेप किसकी है और कहां भेजी जा रही थी।
 
                                 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            