नूंह में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर:40 अवैध ढाबों को तोड़ा गया, SDM और ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहे मौजूद

हरियाणा के नूंह जिले के केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे पर गांव खेड़ा खलीलपुर के पास बड़े पैमाने पर अवैध ढाबों को हटाने की कार्रवाई की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान करीब 40 अवैध ढाबों को हटाया गया, जो कि केएमपी एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर 100 मीटर की ग्रीन बेल्ट सीमा के अंदर अवैध रूप से बनाए गए थे। यह कार्रवाई उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) नूंह अंकिता पुवार की उपस्थिति में तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) बिनेश कुमार की देखरेख में की गई। केएमपी एक्सप्रेस-वे के आसपास अवैध निर्माण एवं ढाबों को तोड़ा इस कार्रवाई के दौरान पुलिस विभाग, बिजली विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम अंकिता पुवार ने बताया कि केएमपी एक्सप्रेस-वे के आसपास अवैध निर्माण एवं ढाबों की स्थापना सुरक्षा एवं यातायात के दृष्टिकोण से ठीक नहीं थे। ग्रीन बेल्ट में किसी भी प्रकार का व्यावसायिक या निजी निर्माण सख्त वर्जित है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर ऐसे अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गत दिनों उपायुक्त अखिल पिलानी द्वारा केएमपी के आसपास स्थित अवैध ढाबों को हटाने संबंधी निर्देशों पर आज यह कार्रवाई की गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई डीटीपी बिनेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है और आने वाले दिनों में ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कदम जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि पूरी तरह निषिद्ध है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भविष्य में ऐसे अवैध निर्माणों से परहेज करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Oct 30, 2025 - 21:41
 0
नूंह में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर:40 अवैध ढाबों को तोड़ा गया, SDM और ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहे मौजूद
हरियाणा के नूंह जिले के केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे पर गांव खेड़ा खलीलपुर के पास बड़े पैमाने पर अवैध ढाबों को हटाने की कार्रवाई की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान करीब 40 अवैध ढाबों को हटाया गया, जो कि केएमपी एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर 100 मीटर की ग्रीन बेल्ट सीमा के अंदर अवैध रूप से बनाए गए थे। यह कार्रवाई उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) नूंह अंकिता पुवार की उपस्थिति में तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) बिनेश कुमार की देखरेख में की गई। केएमपी एक्सप्रेस-वे के आसपास अवैध निर्माण एवं ढाबों को तोड़ा इस कार्रवाई के दौरान पुलिस विभाग, बिजली विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम अंकिता पुवार ने बताया कि केएमपी एक्सप्रेस-वे के आसपास अवैध निर्माण एवं ढाबों की स्थापना सुरक्षा एवं यातायात के दृष्टिकोण से ठीक नहीं थे। ग्रीन बेल्ट में किसी भी प्रकार का व्यावसायिक या निजी निर्माण सख्त वर्जित है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर ऐसे अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गत दिनों उपायुक्त अखिल पिलानी द्वारा केएमपी के आसपास स्थित अवैध ढाबों को हटाने संबंधी निर्देशों पर आज यह कार्रवाई की गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई डीटीपी बिनेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है और आने वाले दिनों में ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कदम जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि पूरी तरह निषिद्ध है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भविष्य में ऐसे अवैध निर्माणों से परहेज करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।