हिसार की ऑटो मार्केट में लगी आग:टायर शॉप में टॉप फ्लोर पर भड़की, दो घंटे में काबू पाया गया
हिसार में एशिया की सबसे बड़ी ऑटो मार्केट में वीरवार दोपहर एक टायर की दुकान के टॉप फ्लोर पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना ऑटो मार्केट की दुकान नंबर 481 की है, जहां तीसरी मंजिल पर आग लगने के बाद आसमान में काला धुआं छा गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानदार प्रवीण ने तुरंत डायल 112 और दमकल विभाग को फोन किया। सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी मोहम्मद रफीक पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे, वहीं दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गईं। दो घंटे में पाया आग पर काबू प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 3:30 बजे विश्वकर्मा नामक दुकान के टॉप फ्लोर पर टायरों को रिसाइकल करने का कार्य चल रहा था, इसी दौरान अज्ञात कारणों से चिंगारी निकली और आग फैल गई। कुछ ही मिनटों में लपटें बढ़ने लगीं और दूसरे तल तक पहुंच गईं। कर्मचारियों ने तुरंत खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। आसपास की दुकानों को एहतियातन खाली करवा लिया गया। आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।



