समस्तीपुर में हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार:राहगीर को लूटने की बना रहे थे प्लानिंग, पुलिस को देखकर भागने लगे थे

समस्तीपुर जिले की रोसरा पुलिस ने रोसरा दरभंगा फोरलेन निर्माण स्थल के करियन गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से देसी कट्टा, कारतूस बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि तीनों बदमाश राहगीरों को लूटने की साजिश रच रहे थे। रोसरा के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर लाल बाबू कुमार ने कहा कि गश्ती के दौरान करियन गांव के पास फोरलेन पर पुलिस वाहन देखकर बाइक सवार युवक भागने लगा। यह देखकर पुलिस ने पीछा किया और उसे पकड़ लिया। प्राथमिकी दर्ज की गई है पकड़े जाने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उनके पास से हथियार मिला। पूछताछ के बाद गिरफ्तार बदमाश खानपुर थाना क्षेत्र के करूआ गांव निवासी राम नंदन राय का बेटा अविनाश कुमार उर्फ पंकज, रोसरा थाने के एरौत मुसहरी गांव के उमाकांत यादव का बेटा सचिन कुमार और कल्याणपुर थाने के मुक्तापुर गांव निवासी कमलेश राय का बेटा किशन कुमार है। पुलिस ने बदमाश की बाइक भी जब्त की है। जिसके बारे में यह पता लगाया जा रहा है की बाइक चोरी की है या कोई और मालिक है। बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि तीनों बदमाश राहगीरों को लूटने की साजिश रच रहे थे, लेकिन उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिकीदर्ज की गई है।

Sep 15, 2025 - 20:18
 0
समस्तीपुर में हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार:राहगीर को लूटने की बना रहे थे प्लानिंग, पुलिस को देखकर भागने लगे थे
समस्तीपुर जिले की रोसरा पुलिस ने रोसरा दरभंगा फोरलेन निर्माण स्थल के करियन गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से देसी कट्टा, कारतूस बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि तीनों बदमाश राहगीरों को लूटने की साजिश रच रहे थे। रोसरा के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर लाल बाबू कुमार ने कहा कि गश्ती के दौरान करियन गांव के पास फोरलेन पर पुलिस वाहन देखकर बाइक सवार युवक भागने लगा। यह देखकर पुलिस ने पीछा किया और उसे पकड़ लिया। प्राथमिकी दर्ज की गई है पकड़े जाने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उनके पास से हथियार मिला। पूछताछ के बाद गिरफ्तार बदमाश खानपुर थाना क्षेत्र के करूआ गांव निवासी राम नंदन राय का बेटा अविनाश कुमार उर्फ पंकज, रोसरा थाने के एरौत मुसहरी गांव के उमाकांत यादव का बेटा सचिन कुमार और कल्याणपुर थाने के मुक्तापुर गांव निवासी कमलेश राय का बेटा किशन कुमार है। पुलिस ने बदमाश की बाइक भी जब्त की है। जिसके बारे में यह पता लगाया जा रहा है की बाइक चोरी की है या कोई और मालिक है। बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि तीनों बदमाश राहगीरों को लूटने की साजिश रच रहे थे, लेकिन उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिकीदर्ज की गई है।