महिला विश्व कप सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, चुनी बल्लेबाजी; भारत को निडर खेलने की चुनौती
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने गुरुवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत महिला टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्लेइंग इलेवन में वापसी कर चुकीं हीली ने कहा कि हालात एकदम सही लग रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि पूरे मैच के दौरान यही स्थिति बनी रहेगी। हीली ने कहा कि हम बल्लेबाजी करेंगे। यहाँ हालात बेहतरीन हैं और हमारे लिए रन बनाने का मौका है। मैं रिहैबिलिटेशन के लिए 10 दिन का ब्रेक मिलने के अवसर के लिए आभारी हूँ। यह सेमीफाइनल है और जो भी बेहतर खेलेगा, उसे ही परिणाम मिलेगा। बस एक और बदलाव है, सोफी मोलिनक्स (जॉर्जिया) वेयरहैम की जगह आई हैं। इसे भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद युवा भारत की सबसे बड़ी चुनौती, T20 वर्ल्ड कप से पहले अहम इम्तिहान।भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम भी पहले बल्लेबाजी करने को उत्सुक थी और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ निडरता से खेलने पर ज़ोर दिया। हरमनप्रीत ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने की सोच रहे थे, अगर हमें शुरुआती सफलता मिल जाती तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होता। हम इस पिच को जानते हैं, हमने यहाँ कई कैंप लगाए हैं और अपने पिछले 2 मैच भी यहीं खेले हैं। जब भी हम ऑस्ट्रेलिया से खेलते हैं, हम निडर मानसिकता के साथ खेलने की बात करते हैं।भारतीय कप्तान ने लाइनअप में कुछ बदलावों की पुष्टि की, जिसमें चोटिल प्रतीक रावल की जगह शैफाली वर्मा की वापसी हुई। हरमनप्रीत ने कहा कि दुर्भाग्य से, प्रतीका (रावल) अपनी चोट के कारण टीम में नहीं हैं। उनकी जगह शैफाली (वर्मा) को शामिल किया गया है। उमा (छेत्री) और हरलीन (देओल) की जगह ऋचा (घोष) और क्रांति (गौड़) की वापसी हुई है। शेफाली वर्मा का टीम में शामिल होना भारत के लिए एक अहम बदलाव है क्योंकि वे फाइनल में जगह बनाने के लिए सात बार की विश्व चैंपियन को चुनौती देना चाहेंगे। इसे भी पढ़ें: Women World Cup 2025 | सेमीफाइनल में क्या दक्षिण अफ्रीका तोड़ पाएगा इंग्लैंड का दबदबा, स्पिन से पार पाना बड़ी चुनौतीऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्टभारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
इसे भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद युवा भारत की सबसे बड़ी चुनौती, T20 वर्ल्ड कप से पहले अहम इम्तिहान।
इसे भी पढ़ें: Women World Cup 2025 | सेमीफाइनल में क्या दक्षिण अफ्रीका तोड़ पाएगा इंग्लैंड का दबदबा, स्पिन से पार पाना बड़ी चुनौती
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट



