लखीसराय में मतदाता पहचान पत्र वितरण की समीक्षा बैठक:डीएम मिथिलेश मिश्र ने लिया जायजा, सहायक डाक अधीक्षक भी हुए शामिल

लखीसराय में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले के सभी डाकघरों के पोस्टमास्टर और डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इसका मुख्य उद्देश्य चुनाव का सफल संचालन और शत-प्रतिशत मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना था। इन क्षेत्रों के वितरण का लिया जायजा बैठक का मुख्य एजेंडा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) के बाद जारी किए गए नए मतदाता पहचान पत्रों (EPIC) के वितरण की स्थिति की समीक्षा करना था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लखीसराय के मुख्य डाकघर, हलसी, बड़हिया, सूर्यगढ़ा और पीरी बाजार के उप-डाकघरों के प्रतिनिधियों से वितरण संबंधी विस्तृत जानकारी ली। 20 पत्रों को मिला गलत पता समीक्षा में सामने आया कि जिले में भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त लगभग सभी मतदाता पहचान पत्रों का वितरण पूरा हो चुका है। केवल 20 पहचान पत्र ऐसे हैं जिनका वितरण गलत पते के कारण नहीं हो पाया है।उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की वितरण स्थिति की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न हुई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिए कि शेष बचे पहचान पत्रों का सत्यापन कर वितरण जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी योग्य मतदाता 6 नवंबर 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव में बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें। बैठक में ये लोग रहे शामिल बैठक में सहायक डाक अधीक्षक प्रसून कुमार, मुख्य डाकघर लखीसराय के पोस्टमास्टर दीपक कुमार दीप, उप डाकपाल हलसी राजीव कुमार, उप डाकपाल बड़हिया रमेश चंद्र, डाक सहायक सूर्यगढ़ा नंदकिशोर मंडल और पोस्टमैन पीरी बाजार कृष राज सहित निर्वाचन शाखा के कर्मी और डाक विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Oct 30, 2025 - 21:41
 0
लखीसराय में मतदाता पहचान पत्र वितरण की समीक्षा बैठक:डीएम मिथिलेश मिश्र ने लिया जायजा, सहायक डाक अधीक्षक भी हुए शामिल
लखीसराय में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले के सभी डाकघरों के पोस्टमास्टर और डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इसका मुख्य उद्देश्य चुनाव का सफल संचालन और शत-प्रतिशत मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना था। इन क्षेत्रों के वितरण का लिया जायजा बैठक का मुख्य एजेंडा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) के बाद जारी किए गए नए मतदाता पहचान पत्रों (EPIC) के वितरण की स्थिति की समीक्षा करना था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लखीसराय के मुख्य डाकघर, हलसी, बड़हिया, सूर्यगढ़ा और पीरी बाजार के उप-डाकघरों के प्रतिनिधियों से वितरण संबंधी विस्तृत जानकारी ली। 20 पत्रों को मिला गलत पता समीक्षा में सामने आया कि जिले में भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त लगभग सभी मतदाता पहचान पत्रों का वितरण पूरा हो चुका है। केवल 20 पहचान पत्र ऐसे हैं जिनका वितरण गलत पते के कारण नहीं हो पाया है।उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की वितरण स्थिति की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न हुई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिए कि शेष बचे पहचान पत्रों का सत्यापन कर वितरण जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी योग्य मतदाता 6 नवंबर 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव में बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें। बैठक में ये लोग रहे शामिल बैठक में सहायक डाक अधीक्षक प्रसून कुमार, मुख्य डाकघर लखीसराय के पोस्टमास्टर दीपक कुमार दीप, उप डाकपाल हलसी राजीव कुमार, उप डाकपाल बड़हिया रमेश चंद्र, डाक सहायक सूर्यगढ़ा नंदकिशोर मंडल और पोस्टमैन पीरी बाजार कृष राज सहित निर्वाचन शाखा के कर्मी और डाक विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।