झज्जर में छात्रा के साथ मानसिक उत्पीड़न:पॉलिटेक्निक के शिक्षक पर लगा आरोप, जांच के लिए पहुंची अधिकारियों की टीम

झज्जर जिले के पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान की छात्रा के साथ शिक्षण संस्थान के एक शिक्षक पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छात्रा की अभिभावक ने मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भेजी थी जिसके बाद जांच छात्रा व उसके परिजन संतुष्ट नहीं हुए और प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिख दिया। इस मामले को लेकर जांच के लिए शिक्षण संस्थान से जुड़े झज्जर पहुंचे। शिक्षक पर आरोप है कि उसने छात्रा पर अशोभनीय टिप्पणियां की, उसे डराने-धमकाने के लिए पुलिस बुलवाई गई और परीक्षा के दौरान भी पूछताछ कर उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। इसी बात को लेकर छात्रा की मां ने शिकायत की थी। झज्जर में आज उच्च स्तरीय जांच के लिए 4 अधिकारियों की टीम पहुंची हालांकि मीडिया के सामने बोलने से साफ मना कर दिया। परिवार ने कहा छात्रा मानसिक दबाव में है परिजनों के अनुसार, संस्थान प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में कई बार आंतरिक जांच समितियां गठित की, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्यवाही का परिणाम सामने नहीं आया। छात्रा वर्तमान में लगातार मानसिक दबाव झेल रही है। परिवार का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिसके चलते वे बार-बार झज्जर नहीं आ सकते। जांच को लेकर नहीं हो पाया कोई खुलासा अभिभावक ने इस पूरे मामले को लेकर सरकारी तंत्र की निष्क्रियता पर सवाल उठाया है और कहा है कि जब तक आरोपी शिक्षक संस्थान में कार्यरत रहेगा, तब तक अन्य छात्राओं की सुरक्षा पर भी खतरा बना रहेगा। उन्होंने सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस मामले पर अभी तक संस्थान प्रशासन या संबंधित विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। झज्जर पॉलिटेक्निक में पहुंचे जांच अधिकारियों की टीम की ओर से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है।

Oct 30, 2025 - 21:41
 0
झज्जर में छात्रा के साथ मानसिक उत्पीड़न:पॉलिटेक्निक के शिक्षक पर लगा आरोप, जांच के लिए पहुंची अधिकारियों की टीम
झज्जर जिले के पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान की छात्रा के साथ शिक्षण संस्थान के एक शिक्षक पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छात्रा की अभिभावक ने मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भेजी थी जिसके बाद जांच छात्रा व उसके परिजन संतुष्ट नहीं हुए और प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिख दिया। इस मामले को लेकर जांच के लिए शिक्षण संस्थान से जुड़े झज्जर पहुंचे। शिक्षक पर आरोप है कि उसने छात्रा पर अशोभनीय टिप्पणियां की, उसे डराने-धमकाने के लिए पुलिस बुलवाई गई और परीक्षा के दौरान भी पूछताछ कर उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। इसी बात को लेकर छात्रा की मां ने शिकायत की थी। झज्जर में आज उच्च स्तरीय जांच के लिए 4 अधिकारियों की टीम पहुंची हालांकि मीडिया के सामने बोलने से साफ मना कर दिया। परिवार ने कहा छात्रा मानसिक दबाव में है परिजनों के अनुसार, संस्थान प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में कई बार आंतरिक जांच समितियां गठित की, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्यवाही का परिणाम सामने नहीं आया। छात्रा वर्तमान में लगातार मानसिक दबाव झेल रही है। परिवार का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिसके चलते वे बार-बार झज्जर नहीं आ सकते। जांच को लेकर नहीं हो पाया कोई खुलासा अभिभावक ने इस पूरे मामले को लेकर सरकारी तंत्र की निष्क्रियता पर सवाल उठाया है और कहा है कि जब तक आरोपी शिक्षक संस्थान में कार्यरत रहेगा, तब तक अन्य छात्राओं की सुरक्षा पर भी खतरा बना रहेगा। उन्होंने सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस मामले पर अभी तक संस्थान प्रशासन या संबंधित विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। झज्जर पॉलिटेक्निक में पहुंचे जांच अधिकारियों की टीम की ओर से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है।