गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान साढ़े बारह लाख बरामद:स्कार्पियो सवार महिला से पूछताछ जारी, सीवान जा रही थी
गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के डायट केंद्र के पास विधान सभा चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन और अर्ध सैनिक बालों द्वारा की जा रही वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो से साढ़े बारह लाख रुपए कैश बरामद किया गया वही बरामद कैश के बाद पुलिस ने कैश को जब्त करते हुए एक महिला को डिटेन किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। दरअसल इस संदर्भ में बताया गया कि बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर विभिन्न चौक चौराहों पर स्थानीय थाना की पुलिस के साथ साथ अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है जिसके माध्यम से विभिन्न वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को गोपालगंज मीरगंज एनएच 531पर थावे डायट के पास प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारी और सीआरपीएफ जवानों के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था। तभी गोपालगंज से आ रही एक स्कार्पियो को रोक कर स्कॉर्पियो और उसमें बैठी महिला की विधिवत तलाशी ली गई जिसके बाद महिला के पास मौजुद पर्स की तलाशी लेने पर 12 लाख 49 हजार पांच सौ रुपए बरामद किया गया। जिससे आसपास में हड़कंप मच गया। महिला से पूछताछ जारी सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने बताया की पूछताछ में स्कार्पियो गाड़ी पर सवार महिला नगर थाना क्षेत्र के चौरावं गांव की बताई जा रही है जो सीवान जा रहे थी। थानाध्यक्ष वरूण कुमार झा ने बताया की स्कार्पियो से बरामद 12 लाख 49 हजार पांच सौ रूपए की जांच पड़ताल की जा रही है।
